ETV Bharat / state

जगदलपुर: दीवार गिरने से 12 साल के मासूम की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

बस्तर में भारी बारिश के कारण मकान की दीवार गिरने से एक 12 साल की बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के परिजन और स्थानीय लोग बच्चे की मौत के लिए प्रशासन को जिम्मेदार बता रहे हैं.

शैलेश बघेल (फाइल)
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश और बाढ़ से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण बोधघाट थाना के संजय गांधी वार्ड में एक मकान गिरने से मलबे में दबने से 12 साल के एक मासूम की मौत हो गई है.

दीवार गिरने से 12 साल के मासूम की मौत

बताया जा रहा है, बारिश के कारण संजय गांधी वार्ड में देर रात एक घर की दीवार गिर गई. दीवार के मलबे में दबकर 12 साल के मासूम शैलेश बघेल की मौत हो गई. घटना के वक्त वहां परिवार के 5 और सदस्य मौजूद थे. जो घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे. हादसे में घर के बाकी सदस्य सुरक्षित बताये जा रहे हैं.

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
शैलेश परिवार में बड़ा बेटा था और आठवीं कक्षा में पढ़ रहा था. घटना के बाद से शहर में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि वार्ड में सुअरों का आतंक फैला है. जो घरों के पास मिट्टी को खोद देते हैं, जिसके कारण मकान कमजोर होकर गिर रहे हैं. सुअरों के साथ लगातार बारिश से आसपास की मिट्टी नीचे धंस रही है. जिससे आये दिन दिवार गिरने की घटनाएं सामने आ रही है.


प्रधानमंत्री आवास की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी के कारण आज एक दीवार गिर गई, जिससे एक 12 साल के मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी. लोगों ने कहा कि इलाके में ज्यादातर मकान कच्चे हैं. वे लोग वर्षों से जिम्मेदारों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार उनकी मांगों को अनसुना कर देते हैं.

जगदलपुर: बस्तर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश और बाढ़ से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण बोधघाट थाना के संजय गांधी वार्ड में एक मकान गिरने से मलबे में दबने से 12 साल के एक मासूम की मौत हो गई है.

दीवार गिरने से 12 साल के मासूम की मौत

बताया जा रहा है, बारिश के कारण संजय गांधी वार्ड में देर रात एक घर की दीवार गिर गई. दीवार के मलबे में दबकर 12 साल के मासूम शैलेश बघेल की मौत हो गई. घटना के वक्त वहां परिवार के 5 और सदस्य मौजूद थे. जो घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे. हादसे में घर के बाकी सदस्य सुरक्षित बताये जा रहे हैं.

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
शैलेश परिवार में बड़ा बेटा था और आठवीं कक्षा में पढ़ रहा था. घटना के बाद से शहर में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि वार्ड में सुअरों का आतंक फैला है. जो घरों के पास मिट्टी को खोद देते हैं, जिसके कारण मकान कमजोर होकर गिर रहे हैं. सुअरों के साथ लगातार बारिश से आसपास की मिट्टी नीचे धंस रही है. जिससे आये दिन दिवार गिरने की घटनाएं सामने आ रही है.


प्रधानमंत्री आवास की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी के कारण आज एक दीवार गिर गई, जिससे एक 12 साल के मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी. लोगों ने कहा कि इलाके में ज्यादातर मकान कच्चे हैं. वे लोग वर्षों से जिम्मेदारों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार उनकी मांगों को अनसुना कर देते हैं.

Intro:जगदलपुर। बस्तर में हो रही लगातार बारिश अब लोगो के लिए आफत की बारिश बनते जा रही है। और आज तो बारिश की वजह से एक मिट्टी का घर ढह जाने से उसमे दबकर एक 12साल के मासूम की मौत हो गई है ।






Body:मामला बोधघाट थाना क्षेत्र के संजय गांधी वार्ड का है जहाँ मूसलाधार बारिश की वजह से संजय गांधी वार्ड में स्थित एक घर की दीवार देर रात ढह गई। दीवार ढहने से उसमें दबकर 12 वर्षीय शैलेश बघेल की मौत हो गई । जब दीवार गिरी उस दौरान घर के सभी 5सदस्य सो रहे थे और अचानक दीवार गिरी और दीवार का पूरा मलबा 12 साल के मासूम के ऊपर गिरा हालांकि परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे जो कि घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे। उन्हें मामूली चोटें आई है पर मासूम शैलेश की मौत हो गई है।



Conclusion:बताया जा रहा है कि शैलेश घर का बड़ा बेटा था और आठवीं कक्षा में अध्ययनरत था। घटना के बाद से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। इधर स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है लोगों का कहना है कि वार्ड में सूअरों का आतंक बढ़ा हुआ है ।और मिट्टी के घरों को खोदने की वजह से कई मकान कमजोर पड़ गए हैं । ऊपर से लगातार हो रही बारिश की वजह से मिट्टी के दीवार कमजोर पड़ गई है और जिसके वजह से मासूम बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास के लिए भी कई बार मांग की गई लेकिन उन्हें इस योजना का लाभ नही मिल रहा। मजबूरन मिट्टी के मकानों में रहने के लिए कई वार्डवासी मजबूर है।

WT ASHOK
बाईट1- कैलाश नाग, मृतक के परिजन
बाईट2-रघुनाथ, स्थानीय
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.