ETV Bharat / state

जगदलपुर: मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ, एक एबुंलेंस की मिली सौगात - मेडिकल मोबाइल यूनिट एम्बुलेंस

जगदलपुर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया. इस योजना के माध्यम से अब शहर के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को मुफ्त इलाज मिल सकेगा.

Chief Minister Slum Health Scheme
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शनिवार को जगदलपुर निगम क्षेत्र में शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत जगदलपुर नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए एक मेडिकल मोबाइल यूनिट एम्बुलेंस दी गई है. जिसके माध्यम से अब शहर के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को मुफ्त इलाज मिल सकेगा. इस मेडिकल मोबाइल यूनिट में प्राथमिक उपचार के लिए सभी साधन स्वास्थ्य विभाग ने मुहैया कराए हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही.

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ

विधायक रेखचंद जैन ने बताया कि बस्तर जैसे पिछड़े क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा के लिए खासकर स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. शनिवार को इसकी शुरुआत की गई है. विधायक ने कहा कि कई लोगों को छोटे-मोटे इलाज के लिए अस्पताल आने में काफी दिक्कतें होती थी. ऐसे में मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से एंबुलेंस नगर निगम क्षेत्र में आने वाले शहर के सभी वार्डों में कैंपेन कर लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगी.

पढ़ें-बस्तर में लगातार कम हो रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

इस मेडिकल मोबाइल यूनिट एंबुलेंस में यूरिन टेस्ट ,ब्लड टेस्ट के साथ ही प्राथमिक उपचार में दिए जाने वाले सभी साधन मौजूद हैं. जिससे छोटे-मोटे इलाज के लिए लोगों को अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा और तुरंत इलाज हो सकेगा. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार से जगदलपुर नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए 4 और एंबुलेंस मांगी गई है. जिसे जल्द ही राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराने की बात विधायक रेखचंद जैन ने कही है.

चार और एंबुलेंस की मिलेगी सुविधा

मेडिकल मोबाइल यूनिट के इंचार्ज डॉ. खिलेश्वर साहू ने बताया कि स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत बनाई गई इस मेडिकल मोबाइल यूनिट एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार से लेकर ब्लड टेस्ट और यूरिन टेस्ट की सुविधा है. फिलहाल चार और एंबुलेंस आने हैं. जिससे कि शहर के 48 वार्डों में इन मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा. डॉक्टर ने बताया कि इस यूनिट में 2 नर्स के साथ एक डॉक्टर मौजूद रहेंगे. चेकअप कराने आने वाले लोगों का पंजीयन कराने के साथ ही उनका इलाज किया जाएगा और बड़ी बीमारी पर अस्पताल की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में कोरोना टेस्ट की भी सुविधा मुहैया कराई जा सकती है.

जगदलपुर: मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शनिवार को जगदलपुर निगम क्षेत्र में शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत जगदलपुर नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए एक मेडिकल मोबाइल यूनिट एम्बुलेंस दी गई है. जिसके माध्यम से अब शहर के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को मुफ्त इलाज मिल सकेगा. इस मेडिकल मोबाइल यूनिट में प्राथमिक उपचार के लिए सभी साधन स्वास्थ्य विभाग ने मुहैया कराए हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही.

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ

विधायक रेखचंद जैन ने बताया कि बस्तर जैसे पिछड़े क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा के लिए खासकर स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. शनिवार को इसकी शुरुआत की गई है. विधायक ने कहा कि कई लोगों को छोटे-मोटे इलाज के लिए अस्पताल आने में काफी दिक्कतें होती थी. ऐसे में मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से एंबुलेंस नगर निगम क्षेत्र में आने वाले शहर के सभी वार्डों में कैंपेन कर लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगी.

पढ़ें-बस्तर में लगातार कम हो रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

इस मेडिकल मोबाइल यूनिट एंबुलेंस में यूरिन टेस्ट ,ब्लड टेस्ट के साथ ही प्राथमिक उपचार में दिए जाने वाले सभी साधन मौजूद हैं. जिससे छोटे-मोटे इलाज के लिए लोगों को अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा और तुरंत इलाज हो सकेगा. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार से जगदलपुर नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए 4 और एंबुलेंस मांगी गई है. जिसे जल्द ही राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराने की बात विधायक रेखचंद जैन ने कही है.

चार और एंबुलेंस की मिलेगी सुविधा

मेडिकल मोबाइल यूनिट के इंचार्ज डॉ. खिलेश्वर साहू ने बताया कि स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत बनाई गई इस मेडिकल मोबाइल यूनिट एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार से लेकर ब्लड टेस्ट और यूरिन टेस्ट की सुविधा है. फिलहाल चार और एंबुलेंस आने हैं. जिससे कि शहर के 48 वार्डों में इन मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा. डॉक्टर ने बताया कि इस यूनिट में 2 नर्स के साथ एक डॉक्टर मौजूद रहेंगे. चेकअप कराने आने वाले लोगों का पंजीयन कराने के साथ ही उनका इलाज किया जाएगा और बड़ी बीमारी पर अस्पताल की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में कोरोना टेस्ट की भी सुविधा मुहैया कराई जा सकती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.