जगदलपुर: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन और धारा 144 लागू है. लॉकडाउन का 13वां दिन है. बस्तर में फिलहाल अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. दरअसल जिला प्रशासन के द्वारा जगदलपुर में छत्तीसगढ़ का पहला सैनिटाइजर टनल बनाया गया है.
यह सैनिटाइजर टनल बस्तर संभाग के सबसे बड़े बाजार संजय मार्केट में बनाया गया है. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए इस टनल में सिर्फ एक बार गुजरकर कोई भी व्यक्ति स्वयं को सैनिटाइज कर सकेगा.
कैसे करता है काम
बता दें सिर्फ 30 सेकंड में इस टनल में दाखिल होने वाला व्यक्ति सिर से पांव तक सैनिटाइज हो जाएगा. कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि इस सैनिटाइजर टनल में सेंसर लगे हुए हैं, जिससे फव्वारे के रूप में सैनिटाइजर निकलता है. गाइडलाइन के अनुसार पानी के साथ 1 पीपीएम सोडियम हाइपोक्लोरोफिल मिलाया गया है, जिससे मानव शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. साथ ही 500 लीटर के सैनिटाइजर टनल से 1000 लोग सैनिटाइज हो सकेंगे. लगभग 6 से 7 घण्टे फव्वारों से सेनिटाइजर निकलते रहेंगे.
सिर से पांव तक होंगे सैनिटाइज
इधर मुख्य बाजार पहुंच रहे लोगों ने भी जिला प्रशासन के इस व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि चूंकि यह शहर का मुख्य बाजार है और हर दिन काफी बड़ी संख्या में लोग सब्जियां लेने यहां पहुचते हैं. ऐसे में इस सैनिटाइजर टनल की मदद से लोग सिर से पांव तक सैनेटाइज होकर बाजार में प्रवेश करेंगे.
अस्पतालों में हो सैनिटाइजर टनल
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे ही सैनिटाइजर टनल शहर के अस्पतालों और भीड़-भाड़ इलाके में भी बनाने की जरूरत है, ताकि बस्तर के लोग कोरोना वायरस के प्रकोप से अपने आप को बचा सकें.. इधर बाजार पहुंचने वाले लोग सैनिटाइजर टनल से गुजरें इसके लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. ताकि सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जा सके.