ETV Bharat / state

Chhattisgarh Odisha Police Meeting छत्तीसगढ़ और ओडिशा के पुलिस अधिकारियों की बंद कमरे में हाईलेवल मीटिंग - बस्तर आईजी सुंदरराज पी

Chhattisgarh Odisha Police Meeting छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस अधिकारियों ने जगदलपुर में बड़ी बैठक की. इसी मीटिंग में मानसून के दौरान नक्सलियों पर एक्शन और विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई.

Chhattisgarh Odisha Police Meeting
छत्तीसगढ़ ओडिशा पुलिस की बैठक
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 8:35 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

छत्तीसगढ़ ओडिशा पुलिस की बैठक

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में ऑपरेशन मानसून संचालित करने के लिए जगदलपुर पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में इंटरस्टेट बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बस्तर आईजी के साथ ही संभाग के एसपी व ओडिशा के कोरापुट, मलकानगिरी, नवरंगपुर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

इस बैठक में ओडिशा व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. कई घंटों तक चली इस बैठक में विशेष रूप से नक्सल गतिविधियों को रोकने व आपराधिक मामलों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में सुरक्षा को लेकर भी रणनीति बनाई गई.

बैठक में क्या चर्चा हुई: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बस्तर, कोंडागांव व सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाकों और ओडिशा के कोरापुट, मलकानगिरी व नवरंगपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान तेज करने, आपराधिक मामलों को रोकने, आगामी विधानसभा चुनाव में वीआईपी सुरक्षा देने के लिए व इन्वेस्टिगेशन में आपसी तालमेल मजबूत करने के लिए इंटर स्टेट बैठक आयोजित की गई थी.

Operation Monsoon Against Naxalites: मानसून में नक्सली मोर्चे पर जवानों ने 3 साल में 36 माओवादी कैडर को मार गिराया
Sukma Naxal Surrenders: सुकमा में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सीमावर्ती इलाकों में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए मोबाइल चेक पोस्ट व अन्य अपराधिक मामलों की सूचनाएं आदान प्रदान किया गया.

इस बैठक में बेहतर रणनीति के साथ तालमेल बनाया गया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसी तालमेल के कारण सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल के जवानों को सफलता मिलेगी और इन इलाकों में बेहतर काम कर सकेंगे.- सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

मानसून में बस्तर पुलिस की कार्रवाई: इधर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कुछ दिन पहले ही बयान देते हुए कहा था कि बारिश का मौसम बस्तर पुलिस के लिए काफी फायदेमंद रहता है. बारिश के मौसम में पुलिस की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन में काफी सफलता मिली है. इस साल 12 की संख्या में नक्सलियों का शव मुठभेड़ में बरामद किया गया है. साल 2023 में बस्तर संभाग के सभी सीमावर्ती इलाकों में ऑपरेशन मानसून चलाया जाएगा. जिसे देखते हुए इंटर स्टेट पुलिस की होने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

छत्तीसगढ़ ओडिशा पुलिस की बैठक

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में ऑपरेशन मानसून संचालित करने के लिए जगदलपुर पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में इंटरस्टेट बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बस्तर आईजी के साथ ही संभाग के एसपी व ओडिशा के कोरापुट, मलकानगिरी, नवरंगपुर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

इस बैठक में ओडिशा व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. कई घंटों तक चली इस बैठक में विशेष रूप से नक्सल गतिविधियों को रोकने व आपराधिक मामलों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में सुरक्षा को लेकर भी रणनीति बनाई गई.

बैठक में क्या चर्चा हुई: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बस्तर, कोंडागांव व सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाकों और ओडिशा के कोरापुट, मलकानगिरी व नवरंगपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान तेज करने, आपराधिक मामलों को रोकने, आगामी विधानसभा चुनाव में वीआईपी सुरक्षा देने के लिए व इन्वेस्टिगेशन में आपसी तालमेल मजबूत करने के लिए इंटर स्टेट बैठक आयोजित की गई थी.

Operation Monsoon Against Naxalites: मानसून में नक्सली मोर्चे पर जवानों ने 3 साल में 36 माओवादी कैडर को मार गिराया
Sukma Naxal Surrenders: सुकमा में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सीमावर्ती इलाकों में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए मोबाइल चेक पोस्ट व अन्य अपराधिक मामलों की सूचनाएं आदान प्रदान किया गया.

इस बैठक में बेहतर रणनीति के साथ तालमेल बनाया गया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसी तालमेल के कारण सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल के जवानों को सफलता मिलेगी और इन इलाकों में बेहतर काम कर सकेंगे.- सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

मानसून में बस्तर पुलिस की कार्रवाई: इधर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कुछ दिन पहले ही बयान देते हुए कहा था कि बारिश का मौसम बस्तर पुलिस के लिए काफी फायदेमंद रहता है. बारिश के मौसम में पुलिस की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन में काफी सफलता मिली है. इस साल 12 की संख्या में नक्सलियों का शव मुठभेड़ में बरामद किया गया है. साल 2023 में बस्तर संभाग के सभी सीमावर्ती इलाकों में ऑपरेशन मानसून चलाया जाएगा. जिसे देखते हुए इंटर स्टेट पुलिस की होने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.