ETV Bharat / state

कवासी लखमा के बिगड़े बोल, 'RSS और भाजपा के इशारों पर नाच रहीं राज्यपाल' - Chhattisgarh minister Kawasi Lakhma

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा Excise Minister Kawasi Lakhma की एक बार फिर जुबान लड़खड़ाई है. लखमा ने राज्यपाल को भाजपा और आरएसएस के इशारों पर नाचने वाला कहा है.उन्होंने आरक्षण संशोधन विधेयक Reservation Amendment Bill पर अब तक दस्तखत नहीं करने को लेकर राज्यपाल Governor Anusuiya Uike को आड़े हाथों लिया है. लखमा ने कहा कि प्रदेश की जनता सरकार से ही अपना हक मांगेगी. आदिवासी जनता ने अपना हक मांगा तो आरक्षण बिल ला दिया. लेकिन राज्यपाल राजनीति कर रहीं हैं. इसलिए वे आरक्षण बिल पर अपने दस्तखत नहीं कर रहीं. सरकार जनता के हित के लिए काम कर रही है लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता आरक्षण को लेकर गलत भ्रम फैला रहे हैं. jagdalpur update news

kawashi lakhma statement
राज्यपाल पर क्या बोल गए कवासी लखमा
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : अपने बिगड़े बोल की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में हैं. छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा Excise Minister Kawasi Lakhma ने राज्यपाल अनुसुइया उइके Governor Anusuiya Uike के आरक्षण विधेयक पर साइन को लेकर बयान दिया है. जगदलपुर में लखमा ने कहा कि ''RSS और भाजपा की राजनीति में राज्यपाल नाच रहीं हैं. वे राजनीतिक माया जाल में फंस चुकी हैं. RSS और भाजपा ने उन्हें फंसा दिया है.''

कवासी लखमा के बिगड़े बोल

क्यों दिया लखमा ने ऐसा बयान : आरक्षण बिल पर राज्यपाल ने अब तक दस्तखत नहीं किया है. इसी नाराजगी में आबकारी मंत्री कवासी लखमा Chhattisgarh minister Kawasi Lakhma लगातार राज्यपाल को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. कवासी लखमा ने कहा कि '' यदि लोकसभा में भारत सरकार की तरफ से कोई बिल लाया जाता है तो उस पर दस्तखत राष्ट्रपति करते हैं. इसी तरह विधानसभा से पारित आरक्षण के बिल पर दस्तखत राज्यपाल को करना चाहिए. लेकिन वे इस मामले को लेकर राष्ट्रपति के पास जा रहीं हैं. मुझे राजनीति करते 24 साल हो गए हैं. लगातार विधायक बना हूं. मैंने अपने राजनीतिक इतिहास में इस तरह का काम कभी नहीं देखा है. भाजपा और RSS की राजनीति पर राज्यपाल नाच रहीं हैं.'' Lakhma makes caustic remarks about Governor

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश की टिप्पणी पर बजरंग दल नाराज

कुछ दिन पहले भी दिए था बयान : 3 दिन पहले आबकारी मंत्री कवासी लखमा कोंटा विधानसभा क्षेत्र के दौरे में थे. उन्होंने वहां कहा था कि ''छत्तीसगढ़ के राजभवन में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यदि राज्यपाल सच्ची आदिवासी हैं तो वे आरक्षण के बिल पर अपने दस्तखत करें. आरक्षण की यह लड़ाई बहुत आगे तक जाएगी. यह आदिवासी पिछड़ा वर्ग का प्रदेश है. मैं राज्यपाल का बहुत सम्मान करता हूं. उनके पद की एक गरिमा है और वे उस पद की गरिमा को सड़क पर न लाएं.''jagdalpur update news

जगदलपुर : अपने बिगड़े बोल की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में हैं. छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा Excise Minister Kawasi Lakhma ने राज्यपाल अनुसुइया उइके Governor Anusuiya Uike के आरक्षण विधेयक पर साइन को लेकर बयान दिया है. जगदलपुर में लखमा ने कहा कि ''RSS और भाजपा की राजनीति में राज्यपाल नाच रहीं हैं. वे राजनीतिक माया जाल में फंस चुकी हैं. RSS और भाजपा ने उन्हें फंसा दिया है.''

कवासी लखमा के बिगड़े बोल

क्यों दिया लखमा ने ऐसा बयान : आरक्षण बिल पर राज्यपाल ने अब तक दस्तखत नहीं किया है. इसी नाराजगी में आबकारी मंत्री कवासी लखमा Chhattisgarh minister Kawasi Lakhma लगातार राज्यपाल को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. कवासी लखमा ने कहा कि '' यदि लोकसभा में भारत सरकार की तरफ से कोई बिल लाया जाता है तो उस पर दस्तखत राष्ट्रपति करते हैं. इसी तरह विधानसभा से पारित आरक्षण के बिल पर दस्तखत राज्यपाल को करना चाहिए. लेकिन वे इस मामले को लेकर राष्ट्रपति के पास जा रहीं हैं. मुझे राजनीति करते 24 साल हो गए हैं. लगातार विधायक बना हूं. मैंने अपने राजनीतिक इतिहास में इस तरह का काम कभी नहीं देखा है. भाजपा और RSS की राजनीति पर राज्यपाल नाच रहीं हैं.'' Lakhma makes caustic remarks about Governor

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश की टिप्पणी पर बजरंग दल नाराज

कुछ दिन पहले भी दिए था बयान : 3 दिन पहले आबकारी मंत्री कवासी लखमा कोंटा विधानसभा क्षेत्र के दौरे में थे. उन्होंने वहां कहा था कि ''छत्तीसगढ़ के राजभवन में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यदि राज्यपाल सच्ची आदिवासी हैं तो वे आरक्षण के बिल पर अपने दस्तखत करें. आरक्षण की यह लड़ाई बहुत आगे तक जाएगी. यह आदिवासी पिछड़ा वर्ग का प्रदेश है. मैं राज्यपाल का बहुत सम्मान करता हूं. उनके पद की एक गरिमा है और वे उस पद की गरिमा को सड़क पर न लाएं.''jagdalpur update news

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.