बस्तर: बस्तर संभाग के चित्रकोट विधानसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज और भाजपा प्रत्याशी विनायक जायसवाल के बीच मुकाबला है. ये सीट हॉटसीट है. इसलिए इस सीट पर सबकी निगाहें बनी हुई है. दोनों दलों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. इस सीट पर विनायक गोयल ने जीत हासिल की है.
चित्रकोट विधानसभा सीट को जानिए: चित्रकोट विधानसभा सीट साल 2003 में अस्तित्व में आई. हालांकि तब इसका नाम केशलूर था. साल 2008 में इस सीट का नाम चित्रकोट पड़ गया. इस सीट पर आदिवासियों की संख्या अधिक है.
जीत हार का फैक्टर: चित्रकोट विधानसभा सीट आदिवासियों के लिए आरक्षित है. इस सीट पर 60 फीसद अनुसूचित जनजाति के लोग रहते हैं. वहीं, 30 फीसद अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं. जबकि 10 फीसद सामान्य वर्ग के लोग भी यहां रहते हैं. माड़िया और मुरिया जाति दोनों ही अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आते हैं. इनकी संख्या चित्रकोट विधानसभा में सबसे अधिक है. माड़िया और मुरिया जाति के लोगों की संख्या सबसे अधिक होने के कारण राजनीतिक दलों का फोकस भी इन्ही पर रहता है. इतना ही नहीं राजनीतिक दल भी इसी जाति से अपना प्रत्याशी भी मैदान में उतारते हैं.
एक नजर साल 2019 के उप-चुनाव के रिजल्ट पर: साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल दर्ज की थी. कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बैज को 62616 वोट मिले थे. वहीं भाजपा के प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप को 44846 वोट मिले थे. हालांकि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में दीपक बैज को बस्तर सांसद के चुनाव के लिए कांग्रेस ने टिकट दे दिया था. इसके बाद साल 2019 में चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. इसमें कांग्रेस के प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने जीत हासिल की. राजमन बेंजाम को 62097 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा के प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप को 44235 वोट मिले थे. कांग्रेस को 37 फीसद वोट मिले थे. जबकि भाजपा को 26 फीसद वोट मिले थे.
Chhattisgarh Assembly Election: भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने फिर दिया सावित्री मंडावी को टिकट, बीजपी प्रत्याशी गौतम उइके को देंगी टक्कर |
Antagarh Seat Profile: अंतागढ़ विधानसभा सीट में गोंड और ओबीसी वोटर ज्यादा होने के बावजूद बंग समुदाय है किंग मेकर |
Pathalgaon Assembly Seat Profile: पत्थलगांव विधानसभा सीट पर कंवर और गोंड समाज हैं बड़ा फैक्टर, जानिए इस सीट का चुनावी इतिहास |