जगदलपुर: जनपद उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में कांग्रेस की ओर से हुई क्रॉस वोटिंग और बस्तर सांसद दीपक बैज को लेकर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 8 कांग्रेसियों को 6 महीने तक के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है, वहीं तीन सदस्यों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है.
दीपक बैज पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल बहुमत होने के बाद भी जनपद उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और जनपद उपाध्यक्ष के दावेदार जीशान कुरैशी ने दीपक बैज पर इसका ठीकरा फोड़ दिया था. इसके बाद से दीपक बैज पर लगातार सोशल मीडिया पर आरोप लगाए जा रहे थे.
8 कांग्रेसी कार्यकर्ता निष्कासित
मामले की शिकायत के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस पर कार्रवाई करते हुए 8 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को 6 महीने के लिए निष्कासित करने का लेटर जारी किया है. वहीं इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव के दौरान बनाए गए पर्यवेक्षक से रिपोर्ट मंगाने की बात कही है. साथ ही अनुशासन तोड़ने के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
मोहन मरकाम ने सांसद के खिलाफ इस तरह से सोशल मीडिया में आरोप लगाने और उनका दुष्प्रचार करने जैसे कृत्य को गलत ठहराया है और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि मामले में रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.