जगदलपुर: धरमपुरा कोविड केयर सेंटर में लगातार लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. हाल ही में कोरोना संक्रमित मरीजों को गुणवत्ता विहीन भोजन परोसे जाने का केस सामने आया था. जिसके बाद फिर इसी कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ करते हुए बाथरूम के पानी से चाय बनाकर उन्हें दिया जा रहा है. कोविड केयर सेंटर के एक मरीज ने स्टाफ के इस अमानवीय कृत्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. उसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होने लगा. इसके साथ ही सुबह नाश्ता को लेकर भी स्टाफ और कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच जमकर विवाद हुआ.
मरीजों का कहना है कि भोजन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के बाद थोड़ी बहुत व्यवस्था सुधरी लेकिन आज कोविड केयर सेंटर के स्टाफ ने हद ही पार कर दी. बाथरूम के पानी से चाय बनाकर कोरोना संक्रमित मरीजों को पिलाई गई. शनिवार को इसी कोविड सेंटर में सुबह 11 बजे तक स्टाफ के द्वारा संक्रमित मरीजों को नाश्ता नहीं दिए जाने से नाराज संक्रमित मरीजों और स्टाफ के बीच जमकर विवाद हुआ. मरीजों ने कहा कि आए दिन उन्हें नाश्ते के नाम पर केवल पोहा दिया जाता है. वह भी 11 बजे के बाद.
बस्तर में कोरोना मरीजों और स्टाफ नर्सों ने लगाया बासी खाना देने का आरोप
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
कोविड केयर सेंटर के इंचार्ज के हस्तक्षेप के बाद विवाद शांत कराया गया. वहीं इस पूरे मामले में सभी जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. कोविड केयर सेंटर में इस तरह के अमानवीय कृत्य को लेकर जब हमने बस्तर कलेक्टर से भी बात करना चाहा तो उन्होंने इस मामले को लेकर सेंटर इंचार्ज से बात कही. कलेक्टर ने आगे कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया.