जगदलपुर: शादी के नाम पर लड़की की खरीदी-बिक्री का केस सामने आया है. आरोपी ने लड़की का शारीरिक शोषण किया और जब बच्चा पैदा हुआ तो उसे छोड़ दिया. पुलिस ने जगदलपुर की रहने वाली शेफाली और मध्य प्रदेश के रायसेन के रहने वाले केशव सिंह को गिरफ्तार किया है. इस केस में रायपुर के गुढ़ियारी में रहने वाली महिला ममता अग्रवाल को भी आरोपी बनाया गया है. वह पहले से ही ऐसे ही एक केस में जेल में बंद है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376 ,493 ,370 109 और 34 एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. इसमें मानव तस्करी से जुड़ी धारा भी जुड़ी है.
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि जगदलपुर के एक गांव में रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि कुछ समय पहले नयामुंडा निवासी शेफाली, ममता अग्रवाल और केशव उससे मिले थे. इस दौरान उन्होंने युवती को बताया कि उसकी शादी केशव से कराई जा रही है. युवती उनके चक्कर में फंस गई और परिजनों को बिना बताए आरोपियों के साथ रायपुर चली गई.
पढ़ें- मध्यप्रदेश के छतरपुर से मानव तस्करी के 8 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर में सभी ममता अग्रवाल के घर रुके. इसके बाद युवती को केशव अपने साथ रायसेन लेकर चला गया. केशव ने युवती को बताया था कि वह उसे 2 लाख रुपये में खरीद कर लाया है. इस बीच युवती गर्भवती हो गई और एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद केशव युवती को रायपुर में ममता अग्रवाल के घर छोड़ गया. केशव बच्चे को लेकर फरार हो गया. युवती जैसे-तैसे जगदलपुर पहुंची और मामले की शिकायत थाने में की.
रायसेन से आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और शेफाली की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद टीम को मध्यप्रदेश के रायसेन भेजा गया, जहां से केशव की गिरफ्तारी हुई. वहीं ममता पहले से ही जेल में बंद है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. पीड़िता को बच्चे की जानकारी नहीं है. गिरफ्तार आरोपियों का कहना है कि उन्होंने बच्चे को ममता अग्रवाल को सौंप दिया है.
पढ़ें- मानव तस्करी: बच्चियों को सूरत ले जा रहे आरोपी को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार
ममता अग्रवाल मास्टरमाइंड
इस मानव तस्करी केस की मास्टरमाइंड रायपुर निवासी ममता अग्रवाल को बताया जा रहा है. ममता अग्रवाल को कुछ दिन पहले ही कोंडागांव में आदिवासी युवतियों को बेचे जाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उससे पूरी पूछताछ पुलिस ने नहीं की थी. एक बार फिर ममता अग्रवाल का नाम सामने आया है. इस वारदात के बाद साफ हो गया कि लड़कियों की खरीद-फरोख्त का रैकेट चलाया जा रहा था.
बस्तर पुलिस ममता से करेगी पूछताछ
कयास लगाये जा रहे हैं कि बस्तर संभाग के कई जिलों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर दूसरे शहर भेजा गया है. ममता अग्रवाल पर आरोप है कि उसने मध्यप्रदेश के मुरैना में दो आदिवासी बच्चियों को बेचा है. इस बार भी आरोप है कि उसने मध्य प्रदेश के रायसेन में रहने वाले केशव को ही युवती को बेचा था. सीएसपी ने ममता अग्रवाल से कड़ी पूछताछ करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में ममता को रिमांड पर लेकर बस्तर पुलिस उससे पूछताछ करेगी.