![naxal press note](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2849466_img2.jpg)
साईनाथ ने प्रेस नोट जारी कर जनता से लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने की अपील की है. इसके अलावा प्रेस नोट में चुनाव में वोट मांगने के लिए आने वाले भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को मार भगाने की बात भी लिखी है.
साईनाथ ने बैलाडीला के खदानों को निजी कंपनी अडानी को बेचने का विरोध भी किया है. इसके साथ ही चुनाव में खड़े हुए प्रत्यशियों को गांव में चुनाव प्रचार करने न देने और उन्हें जनअदालत में खड़ा करते हुए 7 सवाल करने की बात कही है.
![naxal press note](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2849466_img12.jpg)