जगदलपुरः शहर में नशीली दवा बेच रहे दो युवकों को बोधघाट पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार युवकों के पास से भारी मात्रा में नशे की दवा जब्त किया गया है. युवक लंबे समय से शहर के युवाओं को नशे की दवाइयां बेच रहे थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी. बुधवार को आखिरकार दोनों आरोपियों को नयामुंडा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इनके पास से 3 हजार 600 पाइवोन स्पास कैप्सूल जब्त किया है. युवक के पास से जब्त कैप्सूल नशे के लिए उपयोग किया जाता है.
छत्तीसगढ़ में इस कैप्सूल को बेचने और खरीदने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी इसे बेचते हुए पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में इन्हें जेल भेज दिया है.
बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि कुछ युवक शहर के युवाओं को नशे की दवा बेच रहे हैं. जिसकी चपेट में आने से कई युवा नशाखोरी की गिरफ्त में आ रहे हैं. इन आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार पुलिस छानबीन कर रही थी. जिनको बोधघाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.
छत्तीसगढ़ में जुए के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 27 लाख का सामान जब्त
आरोपियों के पास से 3600 नशे की दवाइयां बरामद
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि कुरसो बघेल और अनिल बघेल को नयामुंडा इलाके से कैप्सूल बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने 3600 पाइवोन स्पास कैप्सूल भी जब्त किया है. जब्त दवाइयों की कीमत 25 हजार रुपये आंकी जा रही है. सीएसपी ने कहा कि आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि बस्तर पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.