जगदलपुर: भानपुरी में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने सीएम बघेल पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास के सामने युवक की ओर से खुद को आग लगाने की घटना को लेकर विरोध किया है.
राजधानी रायपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के सामने बेरोजगार युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी, जिसपर बस्तर में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. BJYM के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की है. पुलिस बल के मौके पर मौजूद रहने के बावजूद BJYM के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने में कामयाब रहे.
जगदलपुर : BJYM ने फूंका सीएम भूपेश बघेल का पुतला, सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप
जांच के लिए 1 महीने का समय निर्धारित
बता दें कि सीएम हाउस के सामने सोमवार को धमतरी के रहने वाले हरदेव ने बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश थी. इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धमतरी ने इस संबंध में प्राप्त प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन के आधार पर दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं. अनुविभागीय विभागीय दंडाधिकारी धमतरी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. कलेक्टर धमतरी ने जांच के लिए एक माह की समय सीमा निर्धारित की है.
युवाओं ने किया प्रदर्शन
इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि प्रदेश की हालत यह हो गई है कि कांग्रेस साइकिल में घूम कर प्रदर्शन कर रही है और युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का युवा बेरोजगारी से त्रस्त होकर बार-बार बेरोजगारी भत्ते और नौकरी के अवसर की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार ने सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं. ये युवा गरीबी से तंग आकर मुख्यमंत्री के दरवाजे के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं, मिट्टी तेल और पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं.