जगदलपुर: पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को जेल भेजने के बयान पर सियासत गरमाती जा रही है. बीजेपी ने पीसीसी अध्यक्ष के बयान और आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है. इसके साथ ही चित्रकोट उपचुनाव को निष्पक्ष रूप से करवाने की मांग भी की है.
पीसीसी अध्यक्ष ने कहा था कि दोनों पूर्व मुख्यमंत्री जेल जाने की तैयारी कर लें क्योंकि उनके कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच की जा रही है. मरकाम के इस बयान के बाद विपक्ष इसे चित्रकोट उपचुनाव में बड़ा मुद्दा बनाते हुए पीसीसी अध्यक्ष के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है. बीजेपी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मरकाम के चुनाव प्रचार में रोक लगाने की मांग की है.
पढ़ें:आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बीजेपी ने लगाए आरोप
बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस पर प्रशासन का दुरुपयोग करने और बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगाया था और उन्हीं शिकायतों को संज्ञान में लाकर बीजेपी ने चित्रकोट उपचुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता लाने के लिए सभी बूथों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, मतदान केंद्रों की सुरक्षा में केंद्रीय बलों की तैनाती और बीजेपी के पोलिंग एजेंटों की सुरक्षा की मांग को लेकर निर्वाचन अधिकारी को पत्र सौंपा. कांग्रेस के खाद्य पदार्थ में मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री की फोटो लगे पैकेट बांटने पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है.