जगदलपुर : प्रदेश सरकार के पेट्रोल-डीजल में वैट टैक्स की रियायत को खत्म करने के बाद से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू है. रविवार को शहर के गोल बाजार में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के दामों में 4 प्रतिशत वैट टैक्स बढ़ाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'आम जनता पर पड़ रहा बुरा असर'
प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों ने कहा कि, 'सरकार के पेट्रोल और डीजल के दामों में ढाई रुपए की वृध्दि करने से आम जनता पर इसका बुरा असर पड़ रहा है.'
भाजपाइयों ने सरकार से मांग की है कि, 'कांग्रेस सरकार इस जन विरोधी फैसले को तत्काल वापस लें और जनता को राहत पहुंचाए.'
जगदलपुर में पेट्रोल डीजल में 4 प्रतिशत वेट टैक्स बढ़ाए जाने के बाद पेट्रोल की कीमत 74.95 और डीजल की कीमत 72.90 रुपए हो गई है.