ETV Bharat / state

BJP Mahila Morcha: भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी बस्तर दौरे पर, महिला वोटरों को साधने की कोशिश

BJP Mahila Morcha भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी बुधवार को बस्तर दौरे पर पहुंचीं हैं. जगदलपुर एयरपोर्ट पर भाजपा की महिला सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया. राष्ट्रीय पदाधिकारी 8 जुलाई तक बस्तर रहकर महिला कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने की कोशिश करेंगे.

BJP Mahila Morcha National Members reached Bastar
महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी बस्तर दौरे पर
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी बस्तर दौरे पर

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का दौरा भी बस्तर में बढ़ गया है. बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी बस्तर दौरे पर पहुंची है. जगदलपुर एयरपोर्ट पर भाजपा की महिला सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया. उनका यह दौरा बस्तर की महिलाओं को साधने के लिहाज से काफी अहम है.

"लोगों के दिल में बसने के लिए आए हैं": मीडिया से बातचीत करते हुए महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सदस्य उषा बाजपेयी ने कहा कि "बस्तर की कला और संस्कृति को देखने तथा समझने का यह दौरा है. इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं. विकास कार्य कहां तक पहुंचे हैं या क्षेत्र में पहुंचे ही नहीं हैं. यदि नहीं पहुंचे हैं, तो इसके पीछे का कारण क्या है? इसे जानने के लिए बस्तर पहुंचे हैं. बस्तर में वोट मांगने के लिए नहीं बल्कि लोगों के दिल में बसने के लिए आए हैं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों में ऐसे बहुत से कार्य हुए हैं, जो पिछले 60 वर्षों तक नहीं हो पाए. उन कार्यों की समीक्षा की जाएगी. बस्तर में आंगनबाड़ी जाएंगे, कॉलेज स्कूल जाएंगे, नव युवक युवतियों से भी मुलाकात करेंगे." - उषा बाजपेयी, राष्ट्रीय सदस्य, भाजपा महिला मोर्चा

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है उद्देश्य: इसके अलावा यह भी कहा कि वह बस्तर में वोट की अपील नहीं करेंगे. उन्होंने अच्छा काम किया है, उन्हें वोट के लिए अपील करने की आवश्यकता नहीं है. आने वाला पूरा समय महिलाओं पर केंद्रित रहेगा. महिलाएं देश की जीडीपी बढ़ाएंगे. महिलाओं को अधिक से अधिक आत्मनिर्भर बनाएंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. छत्तीसगढ़ को एक्सप्लोर करेंगे.

Bastar Is Key Of Chhattisgarhs Power: एक के बाद एक दिग्गज भाजपाई लगा रहे चक्कर, क्या इस बार साध पाएंगे बस्तर !
Conversion Politics In Bastar:धर्मांतरण पर बस्तर में फिर सियासी रार, लखमा के बाद सिंहदेव का बीजेपी पर अटैक
Conversion Issue: छत्तीसगढ़ धर्मांतरण का केंद्र बिंदु, बस्तर उसका हेड ऑफिस: गिरिराज सिंह

महिला मोर्चा पूरे देशभर में दौरा जारी: भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा पूरे देशभर का दौरा कर रही है. इससे पहले राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना का दौरा भाजपा महिला मोर्चा ने पूरा कर लिया है. सभी जगहों पर संवेदनशीलता के साथ भाजपा के महिला सदस्यों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही महिला वोटरों का ध्यानाकर्षण भी भाजपा महिला मोर्चा के दौरे की मुख्य वजह मानी जा रही है.

महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी बस्तर दौरे पर

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का दौरा भी बस्तर में बढ़ गया है. बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी बस्तर दौरे पर पहुंची है. जगदलपुर एयरपोर्ट पर भाजपा की महिला सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया. उनका यह दौरा बस्तर की महिलाओं को साधने के लिहाज से काफी अहम है.

"लोगों के दिल में बसने के लिए आए हैं": मीडिया से बातचीत करते हुए महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सदस्य उषा बाजपेयी ने कहा कि "बस्तर की कला और संस्कृति को देखने तथा समझने का यह दौरा है. इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं. विकास कार्य कहां तक पहुंचे हैं या क्षेत्र में पहुंचे ही नहीं हैं. यदि नहीं पहुंचे हैं, तो इसके पीछे का कारण क्या है? इसे जानने के लिए बस्तर पहुंचे हैं. बस्तर में वोट मांगने के लिए नहीं बल्कि लोगों के दिल में बसने के लिए आए हैं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों में ऐसे बहुत से कार्य हुए हैं, जो पिछले 60 वर्षों तक नहीं हो पाए. उन कार्यों की समीक्षा की जाएगी. बस्तर में आंगनबाड़ी जाएंगे, कॉलेज स्कूल जाएंगे, नव युवक युवतियों से भी मुलाकात करेंगे." - उषा बाजपेयी, राष्ट्रीय सदस्य, भाजपा महिला मोर्चा

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है उद्देश्य: इसके अलावा यह भी कहा कि वह बस्तर में वोट की अपील नहीं करेंगे. उन्होंने अच्छा काम किया है, उन्हें वोट के लिए अपील करने की आवश्यकता नहीं है. आने वाला पूरा समय महिलाओं पर केंद्रित रहेगा. महिलाएं देश की जीडीपी बढ़ाएंगे. महिलाओं को अधिक से अधिक आत्मनिर्भर बनाएंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. छत्तीसगढ़ को एक्सप्लोर करेंगे.

Bastar Is Key Of Chhattisgarhs Power: एक के बाद एक दिग्गज भाजपाई लगा रहे चक्कर, क्या इस बार साध पाएंगे बस्तर !
Conversion Politics In Bastar:धर्मांतरण पर बस्तर में फिर सियासी रार, लखमा के बाद सिंहदेव का बीजेपी पर अटैक
Conversion Issue: छत्तीसगढ़ धर्मांतरण का केंद्र बिंदु, बस्तर उसका हेड ऑफिस: गिरिराज सिंह

महिला मोर्चा पूरे देशभर में दौरा जारी: भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा पूरे देशभर का दौरा कर रही है. इससे पहले राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना का दौरा भाजपा महिला मोर्चा ने पूरा कर लिया है. सभी जगहों पर संवेदनशीलता के साथ भाजपा के महिला सदस्यों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही महिला वोटरों का ध्यानाकर्षण भी भाजपा महिला मोर्चा के दौरे की मुख्य वजह मानी जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.