ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ के बयान पर भूपेश का पलटवार, बोले- 'सेना किसी के बाप की नहीं' - पुनीत गुप्ता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधा.

भूपेश बघेल
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी अरुण उरांव दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार शाम बस्तर पहुंचे. यहां उन्होंने जगदलपुर विधानसभा के नगरनार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के पक्ष में जनता से वोट मांगा.

भूपेश बघेल ने सभा को किया संबोधित


मोदी सरकार की गिनाई नाकामी
भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 साल की नाकामयाबी गिनाते हुए उन पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के मामले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को जमकर भी घेरा.


'बीजेपी नेताओं को राजद्रोह और राष्ट्रद्रोह में अंतर नहीं पता'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि 'भाजपा के नेता और पीएम मोदी को राष्ट्रद्रोह और राजद्रोह में अंतर नहीं मालूम. मोदी सरकार में मोदी के खिलाफ या भाजपा के खिलाफ कुछ कहने या सवाल पूछने पर अपराधी मानकर राजद्रोह के मामले बनाए जा रहे है जिसके चलते कई बेगुनाहों को जेल तक भेज दिया गया है और अगर सवाल पूछने से कोई अपराधी हो जाता है तो मैं भूपेश बघेल भी अपराधी हूं'.


'अपना वादा पूरा करती है कांग्रेस'
बघेल ने कहा कि 'हम तो सवाल पूछेंगे कि 15 लाख कब आएंगे, 2 करोड़ लोगों को नौकरियां कब मिलेगी, किसकी चौकीदारी में नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे भगौड़े देश छोड़कर भाग गए'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो चुनावी वादा करती है, वो पूरा करती है और भाजपा जनता को वादा कर जुमलेबाजी का नाम दे देती है'.


'भारत की सेना पर हम सबको गर्व'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'सेना भारत देश की है न कि मोदी की'. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेना को मोदी की सेना कहने पर पलटवार करते हुए बघेल ने कहा कि 'सेना किसी के बाप की नहीं है. ये भारत की सेना है जिस पर हम सब गर्व करते हैं'.


'हमने राज्य के खजाने में 400 करोड़ छोड़े थे'
बघेल ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव है और दोनों ही बड़ी पार्टी के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूर्व सीएम रमन सिंह के राज्य के दिवालिया होने के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि '2003 में जब हम सरकार से हटे थे, उस समय हमने छत्तीसगढ सरकार के खाते में 400 करोड़ रुपये छोड़े थे, लेकिन अभी जब रमन सिंह ने गद्दी खाली की तो सरकार के ऊपर 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लाद दिया है'.


'नगरनार प्लांट को निजी हाथ में नहीं जाने देंगे'
इसके अलावा सूबे के मुखिया ने कहा कि 'नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध लगातार कांग्रेस करती आ रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने जनता से वादा किया था राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनती है तो नगरनार के स्टील प्लांट को निजी हाथों में नहीं जाने दिया जाएगा, साथ ही नगरनार समेत छत्तीसगढ़ की सारी सरकारी भर्तियों के परीक्षा केंद्र स्थानीय मुख्यालय में होगा ना कि हैदराबाद और नागपुर में वहीं बस्तर के स्थानीय लोगों को पहले नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी'.


'पुलिस के सामने क्यों नहीं आ रहे पुनीत गुप्ता'
अपने चितपरिचित अंदाज में एक बार फिर सीएम ने पुनीत गुप्ता पर निशाना साधते कहा कि 'पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता को कई बार पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया, बावजूद इसके पुनीत गुप्ता लगातार पुलिस से भगता फिर रहा है. रमन सिंह के अनुसार अगर उनका दामाद निर्दोष है तो पुलिस के सामने आकर अपना बयान क्यों नहीं दे रहा'.


'रमन सिंह के दामाद को कानून व्यवस्था पर भरोसा नहीं'
भूपेश ने पूछा कि 'क्या रमन सिंह और उसके दामाद को भारत के कानून व्यवस्था पर भरोसा नहीं रहा या फिर जो आरोप पुनीत गुप्ता पर लगे है कि रमन सिंह के शय पर उनके दामाद ने जो छत्तीसगढ़ के जनता का करोड़ों रूपये लूटा है वो सही हैं जिसके चलते रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता पुलिस से भागते फिर रहे हैं.


चित्रकोट में सभा को करेंगे संबोधित
अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे भुपेश बघेल और अरुण उरांव शुक्रवार को रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल और बडेमारेंगा ग्राम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद बीजापुर के लिए रवाना होंगे.

जगदलपुर: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी अरुण उरांव दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार शाम बस्तर पहुंचे. यहां उन्होंने जगदलपुर विधानसभा के नगरनार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के पक्ष में जनता से वोट मांगा.

भूपेश बघेल ने सभा को किया संबोधित


मोदी सरकार की गिनाई नाकामी
भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 साल की नाकामयाबी गिनाते हुए उन पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के मामले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को जमकर भी घेरा.


'बीजेपी नेताओं को राजद्रोह और राष्ट्रद्रोह में अंतर नहीं पता'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि 'भाजपा के नेता और पीएम मोदी को राष्ट्रद्रोह और राजद्रोह में अंतर नहीं मालूम. मोदी सरकार में मोदी के खिलाफ या भाजपा के खिलाफ कुछ कहने या सवाल पूछने पर अपराधी मानकर राजद्रोह के मामले बनाए जा रहे है जिसके चलते कई बेगुनाहों को जेल तक भेज दिया गया है और अगर सवाल पूछने से कोई अपराधी हो जाता है तो मैं भूपेश बघेल भी अपराधी हूं'.


'अपना वादा पूरा करती है कांग्रेस'
बघेल ने कहा कि 'हम तो सवाल पूछेंगे कि 15 लाख कब आएंगे, 2 करोड़ लोगों को नौकरियां कब मिलेगी, किसकी चौकीदारी में नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे भगौड़े देश छोड़कर भाग गए'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो चुनावी वादा करती है, वो पूरा करती है और भाजपा जनता को वादा कर जुमलेबाजी का नाम दे देती है'.


'भारत की सेना पर हम सबको गर्व'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'सेना भारत देश की है न कि मोदी की'. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेना को मोदी की सेना कहने पर पलटवार करते हुए बघेल ने कहा कि 'सेना किसी के बाप की नहीं है. ये भारत की सेना है जिस पर हम सब गर्व करते हैं'.


'हमने राज्य के खजाने में 400 करोड़ छोड़े थे'
बघेल ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव है और दोनों ही बड़ी पार्टी के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूर्व सीएम रमन सिंह के राज्य के दिवालिया होने के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि '2003 में जब हम सरकार से हटे थे, उस समय हमने छत्तीसगढ सरकार के खाते में 400 करोड़ रुपये छोड़े थे, लेकिन अभी जब रमन सिंह ने गद्दी खाली की तो सरकार के ऊपर 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लाद दिया है'.


'नगरनार प्लांट को निजी हाथ में नहीं जाने देंगे'
इसके अलावा सूबे के मुखिया ने कहा कि 'नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध लगातार कांग्रेस करती आ रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने जनता से वादा किया था राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनती है तो नगरनार के स्टील प्लांट को निजी हाथों में नहीं जाने दिया जाएगा, साथ ही नगरनार समेत छत्तीसगढ़ की सारी सरकारी भर्तियों के परीक्षा केंद्र स्थानीय मुख्यालय में होगा ना कि हैदराबाद और नागपुर में वहीं बस्तर के स्थानीय लोगों को पहले नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी'.


'पुलिस के सामने क्यों नहीं आ रहे पुनीत गुप्ता'
अपने चितपरिचित अंदाज में एक बार फिर सीएम ने पुनीत गुप्ता पर निशाना साधते कहा कि 'पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता को कई बार पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया, बावजूद इसके पुनीत गुप्ता लगातार पुलिस से भगता फिर रहा है. रमन सिंह के अनुसार अगर उनका दामाद निर्दोष है तो पुलिस के सामने आकर अपना बयान क्यों नहीं दे रहा'.


'रमन सिंह के दामाद को कानून व्यवस्था पर भरोसा नहीं'
भूपेश ने पूछा कि 'क्या रमन सिंह और उसके दामाद को भारत के कानून व्यवस्था पर भरोसा नहीं रहा या फिर जो आरोप पुनीत गुप्ता पर लगे है कि रमन सिंह के शय पर उनके दामाद ने जो छत्तीसगढ़ के जनता का करोड़ों रूपये लूटा है वो सही हैं जिसके चलते रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता पुलिस से भागते फिर रहे हैं.


चित्रकोट में सभा को करेंगे संबोधित
अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे भुपेश बघेल और अरुण उरांव शुक्रवार को रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल और बडेमारेंगा ग्राम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद बीजापुर के लिए रवाना होंगे.

Intro:जगदलपुर। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व प्रदेश प्रभारी डॉ अरुण उरांव अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज शाम बस्तर पहुंचे जहां उन्होंने जगदलपुर विधानसभा के नगरनार में चुनावी सभा को संबोधित किया। और कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बैज के पक्ष में जनता से वोट मांगा। भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 साल की नाकामयाबी गिनाते हुए उन पर जमकर निशाना साधा ।इसके साथ ही उन्होंने रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के मामले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी घेरा।


Body:वो1- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के नेता और पीएम मोदी को राष्ट्र द्रोह और राज द्रोह में अंतर नही मालूम , मोदी सरकार में जिस तरह मोदी के खिलाफ या भाजपा के खिलाफ कुछ कहने या उनसे सवाल पूछने पर अपराधी मानकर राज द्रोह के मामले बनाये जा रहे है जिसके चलते कई बेगुनाहों को जेल तक भेज दिया गया है और अगर सवाल पूछने से कोई अपराधी हो जाता है तो मैं भुपेश बघेल भी अपराधी हु। क्योंकि हम तो सवाल पूछेंगे की 15 लाख कब आएंगे , 2 करोड़ लोगों को नॉकरिया कब मिलेगी, किसकी चौकीदारी में नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे भगौड़े देश छोड़कर भाग गए। चुनावी वादा कांग्रेस जो करती है वो पूरा करती हैऔर भाजपा जनता को वादा कर जुमलेबाजी का नाम दे देती हैं । साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना भारत देश की है न कि मोदी की और जिस तरह से योगी आदतीयनाथ ने सेना को मोदी की सेना कहा उस पर पलटवार करते हुए बघेल ने कहा कि सेना किसी के बाप की नही है। ये भारत की सेना है जिस पर हम सब गर्व करते है।

संबोधन1 - भुपेश बघेल, मुख्यमंत्री

वो2-चुकी लोकसभा चुनाव है और दोनों ही बड़ी पार्टी के नेताओ के बीच आरोप प्रत्यऱोप का दौर जारी है ऐसे में पूर्व सीएम रमन सिंह ने राज्य के दिवालिया होने का आरोप बघेल पर लगाया है। उस पर आम सभा को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि 2003 में जब हम सरकार से हटे थे उस समय हमने छत्तीसगढ सरकार के खाते में 400करोड़ रु छोड़े थे, लेकिन अभी जब रमन सिंह ने गद्दी खाली की तो सरकार के उपर 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लाद दिया है। इसके अलावा बघेल ने कहा कि नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध लगातार कांग्रेस करती आ रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने जनता से वादा किया था राज्य के साथ साथ केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनती है तो नगरनार के स्टील प्लांट को निजी हाथों में नही जाने दिया जाएगा, साथ ही नगरनार समेत छत्तीसगढ़ की सारी सरकारी भर्तियों के परीक्षा केंद्र स्थानीय मुख्यालय में होगा ना कि हैदराबाद और नागपुर में वही बस्तर के स्थानीय लोगो को पहले नॉकरी में प्राथमिकता दी जाएगी ।

संबोधन 2-भुपेश बघेल, मुख्यमंत्री

वो3- वही अपने चितपरिचित अंदाज में एक बार फिर भुपेश बघेल ने पुनीत गुप्ता पर निशाना साधते हुए रमन सिंह को घेरा बघेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता को कई बार पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया बावजूद इसके पुनीत गुप्ता लगातार पुलिस से भगता फिर रहा है रमन सिंह के अनुसार अगर उनका दामाद निर्दोष है तो पुलिस के सामने आकर अपना बयान क्यों नही दे रहा है। क्या रमन सिंह और उसके दामाद को भारत के कानून व्यवस्था पर भरोसा नही रहा या फिर जो आरोप पुनीत गुप्ता पर लगे है कि रमन सिंह के शय पर उनके दामाद ने जो छत्तीसगढ़ के जनता का करोड़ो रूपये लूटा है वो सही है जिसके चलते रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता पुलिस से भागते फिर रहे है।

बाईट3- भुपेश बघेल, मुख्यमंत्री


Conclusion:वो फाइनल - अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुँचे भुपेश बघेल व अरुण उरांव आज रात्रि विश्राम के बाद कल चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल और बडेमारेंगा ग्राम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद बीजापुर के लिए रवाना होंगे।
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.