बस्तर: प्रकृति ने बस्तर की खूबसूरती को रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यहां एक राह अगर मुड़ती है तो एक नई राह आकर जुड़ती है. नैसर्गिक सुंदरताओं से भरपूर बस्तर यूं तो जलप्रपातों और गुफाओं की वजह से देशभर में मशहूर है. लेकिन इन दिनों मानसून के चलते बस्तर की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है.
झीरम घाटी का मनोरम दृश्य: बस्तर जिले के दरभा विकासखंड में झीरम घाटी है. इसका मनोरम दृश्य पर्यटकों को ऊटी और बड़े-बड़े हिल स्टेशनों की अनुभूति करा रहा है. यही वजह है कि यहां से गुजरने वाले राहगीर कुछ देर रुककर इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं.
पर्यटकों का जमावड़ा: झीरम घाटी की खूबसूरती को देख पर्यटकों का जमावड़ा भी दरभा की झीरम घाटी में लग रहा है. पर्यटक इस अलौकिक दृश्य को देखकर रोमांचित हो रहे हैं.
झीरम घाटी में बड़ा नक्सली हमला हुआ था: यह वही झीरम घाटी है, जहां 25 मई 2013 को नक्सलियों ने खूनी खेल खेला था. नक्सलियों ने कांग्रेस के काफिले पर हमला किया था. लेकिन इन दिनों इसी झीरम घाटी का दृश्य मनमोहक हो चला है.