ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल का आज बस्तर दौरा - बस्तर प्रवास पर सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहेंगे. वे यहां 100 करोड़ से ज्यादा के विकासकार्यों की सौगात जनता को देंगे. बस्तर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Bastar visit of CM bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज बस्तर जाएंगे. प्रवास के पहले दिन सीएम 25 जनवरी को बस्तर जिले में विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकापर्ण करेंगे. 26 जनवरी को सीएम बघेल शहर के ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है, वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. दरअसल, कोरोना की वजह से लंबे अंतराल के बाद मुख्यमंत्री बस्तर पहुंच रहे हैं. इन 2 दिनों में 12 से भी ज्यादा विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे. इसके अलावा बस्तर और चित्रकोट विधानसभा में मुख्यमंत्री आम सभा को भी संबोधित करेंगे.

सीएम बघेल का बस्तर दौरा

कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 25 जनवरी सोमवार की दोपहर 12:30 बजे बस्तानार ब्लॉक के किलेपाल पहुंचेंगे. यहां 100 सीटर कन्या छात्रावास का लोकार्पण करने के साथ विभिन्न विकास कार्यों की सौगात ग्रामवासियों को देंगे. किलेपाल में विशाल आमसभा को सीएम संबोधित करेंगे. जिसके बाद दोपहर 3 बजे जगदलपुर पहुंचकर लाला जगदलपुर स्मृति में बने ग्रंथालय का लोकार्पण करेंगे इसके बाद जीर्णोद्धार किए गए शहर के गांधी मैदान का भी लोकार्पण कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे.

Bastar visit of CM bhupesh Baghel
सीएम के दौरे को लेकर तैयारी

पढ़ें-रमन सरकार कमीशन के लिए कर्ज लेती थी-सीएम बघेल

शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

देर शाम सर्किट हाउस में शहर के समाज प्रमुखों से भी मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे और रात में ही जिले के आला अधिकारियों की बैठक लेंगे. अगले दिन सुबह 26 जनवरी को ऐतिहासिक लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. हालांकि, कोरोनाकाल को देखते हुए लालबाग मैदान में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. लालबाग में ध्वजारोहण के बाद सीएम शहर के सिरहासार में स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

Bastar visit of CM bhupesh Baghel
सीएम के दौरे को लेकर तैयारी

नाइट चौपाटी का लोकार्पण

जिसके बाद वे ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर पहुंचेंगे. यहां आयोजित संभाग स्तरीय नौकायान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे और निगम के द्वारा बनाए गए नाइट चौपाटी का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद सीएम बकावंड ब्लॉक के मंगनार में आयोजित आम सभा में शामिल होंगे. वे दोपहर 2 बजे कोंडागांव जिले के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.

पढ़ें-लघु वनोपज खरीदी में छतीसगढ़ देश में अव्वल-सीएम

100 करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात

दोनों ही विधानसभा में आमसभा को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने के साथ ही शहर में भी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. बस्तर जिले के अलावा अन्य जिलों के अतिरिक्त पुलिस बल जगदलपुर पहुंच गए हैं. पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बस्तरवासियों को 100 करोड़ से भी ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे.

जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज बस्तर जाएंगे. प्रवास के पहले दिन सीएम 25 जनवरी को बस्तर जिले में विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकापर्ण करेंगे. 26 जनवरी को सीएम बघेल शहर के ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है, वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. दरअसल, कोरोना की वजह से लंबे अंतराल के बाद मुख्यमंत्री बस्तर पहुंच रहे हैं. इन 2 दिनों में 12 से भी ज्यादा विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे. इसके अलावा बस्तर और चित्रकोट विधानसभा में मुख्यमंत्री आम सभा को भी संबोधित करेंगे.

सीएम बघेल का बस्तर दौरा

कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 25 जनवरी सोमवार की दोपहर 12:30 बजे बस्तानार ब्लॉक के किलेपाल पहुंचेंगे. यहां 100 सीटर कन्या छात्रावास का लोकार्पण करने के साथ विभिन्न विकास कार्यों की सौगात ग्रामवासियों को देंगे. किलेपाल में विशाल आमसभा को सीएम संबोधित करेंगे. जिसके बाद दोपहर 3 बजे जगदलपुर पहुंचकर लाला जगदलपुर स्मृति में बने ग्रंथालय का लोकार्पण करेंगे इसके बाद जीर्णोद्धार किए गए शहर के गांधी मैदान का भी लोकार्पण कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे.

Bastar visit of CM bhupesh Baghel
सीएम के दौरे को लेकर तैयारी

पढ़ें-रमन सरकार कमीशन के लिए कर्ज लेती थी-सीएम बघेल

शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

देर शाम सर्किट हाउस में शहर के समाज प्रमुखों से भी मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे और रात में ही जिले के आला अधिकारियों की बैठक लेंगे. अगले दिन सुबह 26 जनवरी को ऐतिहासिक लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. हालांकि, कोरोनाकाल को देखते हुए लालबाग मैदान में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. लालबाग में ध्वजारोहण के बाद सीएम शहर के सिरहासार में स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

Bastar visit of CM bhupesh Baghel
सीएम के दौरे को लेकर तैयारी

नाइट चौपाटी का लोकार्पण

जिसके बाद वे ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर पहुंचेंगे. यहां आयोजित संभाग स्तरीय नौकायान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे और निगम के द्वारा बनाए गए नाइट चौपाटी का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद सीएम बकावंड ब्लॉक के मंगनार में आयोजित आम सभा में शामिल होंगे. वे दोपहर 2 बजे कोंडागांव जिले के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.

पढ़ें-लघु वनोपज खरीदी में छतीसगढ़ देश में अव्वल-सीएम

100 करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात

दोनों ही विधानसभा में आमसभा को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने के साथ ही शहर में भी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. बस्तर जिले के अलावा अन्य जिलों के अतिरिक्त पुलिस बल जगदलपुर पहुंच गए हैं. पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बस्तरवासियों को 100 करोड़ से भी ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.