ETV Bharat / state

तिरिया एनकाउंटर के दौरान क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत: बस्तर SP - बस्तर में क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत

बस्तर एसपी दीपक झा ने पिछले शनिवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों की क्रॉस फायरिंग के दौरान हुई एक ग्रामीण की मौत की बात को स्वीकारा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण फायरिंग में कैसे फंस गया इसका पता लगाया जा रहा है.

तिरिया एनकाउंटर में मारा गया ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 1:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: पिछले शनिवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों की क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत हुई है. बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि क्रॉस फांयरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गई है और पुलिस पता लगा रही है कि वह फायरिंग में कैसे फंस गया.

तिरिया एनकाउंटर के दौरान क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत: बस्तर SP

क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत
नगरनार थाना क्षेत्र के तिरिया माचकोट जंगलों में बीते शनिवार को हुए एनकाउंटर में 7 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी थी. उन 7 में से एक की शिनाख्त नेतानार के बानवारास के रहने वाले जोगीराम नाग के रूप में हुई है. खुलासा हुआ है कि जोगीराम नाग नक्सली नहीं था और वो क्रॉस फायरिंग में फंस गया.

  • बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि क्रॉस फांयरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गई है और पुलिस पता लगा रही है कि वो मुठभेड़ के दौरान कैसे फंस गया.
  • एसपी ने बताया कि एनकाउंटर के बाद 7 में से 3 शवों की शिनाख्ती हो गई जबकि अन्य शवों की शिनाख्ती के लिए पुलिस जुटी हुई थी.
  • और मंगलवार को एक की शिनाख्ती नेतानार के बानवारास निवासी जोगीराम नाग के रूप मे की गई, औऱ बुधवार सुबह शव को उनके परिजनो को सौंप दिया गया.

जगदलपुर: पिछले शनिवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों की क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत हुई है. बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि क्रॉस फांयरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गई है और पुलिस पता लगा रही है कि वह फायरिंग में कैसे फंस गया.

तिरिया एनकाउंटर के दौरान क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत: बस्तर SP

क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत
नगरनार थाना क्षेत्र के तिरिया माचकोट जंगलों में बीते शनिवार को हुए एनकाउंटर में 7 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी थी. उन 7 में से एक की शिनाख्त नेतानार के बानवारास के रहने वाले जोगीराम नाग के रूप में हुई है. खुलासा हुआ है कि जोगीराम नाग नक्सली नहीं था और वो क्रॉस फायरिंग में फंस गया.

  • बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि क्रॉस फांयरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गई है और पुलिस पता लगा रही है कि वो मुठभेड़ के दौरान कैसे फंस गया.
  • एसपी ने बताया कि एनकाउंटर के बाद 7 में से 3 शवों की शिनाख्ती हो गई जबकि अन्य शवों की शिनाख्ती के लिए पुलिस जुटी हुई थी.
  • और मंगलवार को एक की शिनाख्ती नेतानार के बानवारास निवासी जोगीराम नाग के रूप मे की गई, औऱ बुधवार सुबह शव को उनके परिजनो को सौंप दिया गया.
Intro:जगदलपुर। नगरनार थाना क्षेत्र के तिरिया माचकोट जंगलो मे बीते शनिवार को हुए पुलिस नक्सली मुठेभढ मे  मारे गये 7 लोगो  मे एक की शिनाख्ती नेतानार  के बानवारास निवासी जोगीराम नाग के रूप मे हुई है, जो जवानो के क्रॉस फांयरिग मे मारा गया । एकाउंटर की घटना के बाद खुलासा हुआ है कि जोगीराम नाग नक्सली नही था, औऱ वह क्रॉस फांयरिग की चपेट मे आ गया।




Body:बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि क्रॉस फांयरिंग मे एक ग्रामीण की मौत हो गई है और पुलिस पता लगा रही है कि वह फायंरिग के जद मे कैसा आ गया। एसपी ने बताया कि एंकाउटर के बाद 7 मे से 3 शवो की शिनाख्ती हो गई जबकि अन्य शवो के शिनाख्ती के लिए पुलिस जुटी हुई थी, और मंगलवार को एक की शिनाख्ती नेतानार के बानवारास निवासी जोगीराम नाग के रूप मे की गई, औऱ बुधवार सुबह शव को उनके परिजनो को सौंप दिया गया।


Conclusion:बस्तर एसपी ने कहा कि ग्रामीण युवक क्रॉस फांयरिग के जद मे कैसे आया है, इसकी जांच की जा रही है, और जांच के बाद आगे की कार्रवाई कर मुआवजा संबधित प्रक्रिया भी पूरी की जायेगी।

इधऱ मारे गये 7 लोगो मे पुलिस ने 4 लोगो की शिनाख्ती कर ली है, जिसमे एक निर्दोष ग्रामीण जोगीराम नाग समेत एऱिया कमांडर सीता, एरिया कमांडर शांति और नक्सलियो के सप्लायर टीम का सदस्य व एरिया कमांडर सोमलु के रूप मे की गई है। जबकि अन्य 3 लोगो की शिनाख्ती मे पुलिस जुटी हुई है। वही 7 में से 1 ग्रामीण के शव को परिजनो द्वारा ले जाया गया है जबकि अन्य 6 लोगो के शव को लेने अब तक कोई नही पंहुचा है, पुलिस ने इन शवो को डीमरापाल अस्पताल के मरचूरी मे रखा है। और आने वाले 4 से 5 दिनो तक शवों के क्लेम न किये जाने पर पुलिस शवो को दफनाने की कार्यवाही करेगी।  

बाईट1- दीपक झा, एसपी बस्तर
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.