जगदलपुर: आपराधिक मामलों में आरोपियों तक पहुंचने और उन्हें सजा दिलाने में फिंगरप्रिंट एक मजबूत साक्ष्य होता है. घटनास्थल से फिंगर प्रिंट सुरक्षित रूप से संकलित करने के लिए आवश्यक सावधानी जरूरी होती है. पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को इसी बात की जानकारी देने के उद्देश्य से, मंगलवार को बस्तर के रक्षित केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
ठगों ने गोल्ड लोन के नाम पर की बैंक से धोखाधड़ी, नकली सोना देकर 14.39 लाख रुपये ठगे
इस प्रशिक्षण शिविर में बस्तर जिले के विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. इस दौरान फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ राकेश नरवटे ने बताया कि फिंगरप्रिंट किसी भी जुर्म से पर्दा उठाने के लिए काफी महत्वपूर्ण साक्ष्य होता है. देश के अधिकतर राज्यों की पुलिस ने फिंगरप्रिंट के माध्यम से कई बड़े- बड़े आपराधिक केस सुलझाए हैं.
उन्होंने आगे बताया कि फिंगरप्रिंट के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे यहां सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों को किसी भी कीमत पर अपराधिक मामलों से निपटने में इसकी जानकारी दी जा सके और आने वाले समय में बस्तर पुलिस और हाईटेक होकर विभिन्न आपराधिक मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने में सफलता हासिल कर सके.