ETV Bharat / state

सराफा व्यापारी से लूट का मामला: 6 दिन बाद भी बस्तर पुलिस के हाथ खाली - छत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज

बस्तर जिले में सराफा व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वालों पर 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है.

Bastar police has not yet arrested the accused in the case of robbery from a bullion trader.
व्यापारी से लूट के बाद गोलीबारी भी की
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:32 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर के वृन्दावन कॉलोनी मार्ग में सराफा व्यापारी से बंदूक की नोक पर हुए लूट की वारदात को 6 दिन बीत चुके हैं. लेकिन बस्तर पुलिस अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. साइबर एक्सपर्ट के टीम के साथ ही शहर के पूरे cctv खंगालने के बावजूद भी पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है. बस्तर पुलिस द्वारा इन लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की 5 अलग-अलग टीम बनाए जाने के बावजूद भी टीम के द्वारा कोई उपलब्धता हासिल नहीं हुई है. लिहाजा बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने लुटेरों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही जानकारी देने वाले का नाम भी गोपनीय रखने की बात कही है.

लूट और गोलीबारी के आरोपी अब भी पुलिस से दूर

दरअसल बीते 18 जुलाई की शाम करीब साढ़े 8 बजे सराफा व्यापारी वृंदावन कॉलोनी मार्ग पर अपने ज्वेलर्स शॉप से घर जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक में सवार चार युवकों ने बंदूक की नोक पर 500 ग्राम सोना और 80 हजार रुपये लूट लिए.साथ ही व्यापारी पर एक के बाद एक तीन फायरिंग भी की. हालांकि फायरिंग में व्यापारी की जान बच गई. लुटेरे मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. इधर घटना के बाद खुद बस्तर के sp ने घटनास्थल का मुआयना किया और पिछले 5 दिनों से लगातार लुटेरों की खोजबीन भी पुलिस के द्वारा की जा रही है. बावजूद इसके अब तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है.

हालांकि प्रारंभिक जांच में यह जरूर पाया गया कि इस लूट की वारदात को किसी प्रोफेशनल गैंग ने अंजाम दिया है. लुटेरों का यह गैंग लोकल या बस्तर जिले से लगे ओडिशा राज्य का भी हो सकता है. बस्तर एसपी ने पुलिस की एक टीम को पड़ोसी राज्य ओडिशा भी भेजा है. साथ ही इस घटना में पड़ोसी राज्य के पुलिस की भी मदद ली जा रही है.

बस्तर में बढ़ रहे लूट और ठगी के मामले, 2018 से अब तक घटी 18 बड़ी घटनाएं

इधर 6 दिनों बाद भी पुलिस को लुटेरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाने की वजह से बस्तर एसपी ने लुटेरों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही उस व्यक्ति का नाम गोपनीय रखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर लुटेरों की जानकारी दी जाती है तो उन्हें बस्तर पुलिस की ओर से 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

जगदलपुर: शहर के वृन्दावन कॉलोनी मार्ग में सराफा व्यापारी से बंदूक की नोक पर हुए लूट की वारदात को 6 दिन बीत चुके हैं. लेकिन बस्तर पुलिस अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. साइबर एक्सपर्ट के टीम के साथ ही शहर के पूरे cctv खंगालने के बावजूद भी पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है. बस्तर पुलिस द्वारा इन लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की 5 अलग-अलग टीम बनाए जाने के बावजूद भी टीम के द्वारा कोई उपलब्धता हासिल नहीं हुई है. लिहाजा बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने लुटेरों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही जानकारी देने वाले का नाम भी गोपनीय रखने की बात कही है.

लूट और गोलीबारी के आरोपी अब भी पुलिस से दूर

दरअसल बीते 18 जुलाई की शाम करीब साढ़े 8 बजे सराफा व्यापारी वृंदावन कॉलोनी मार्ग पर अपने ज्वेलर्स शॉप से घर जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक में सवार चार युवकों ने बंदूक की नोक पर 500 ग्राम सोना और 80 हजार रुपये लूट लिए.साथ ही व्यापारी पर एक के बाद एक तीन फायरिंग भी की. हालांकि फायरिंग में व्यापारी की जान बच गई. लुटेरे मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. इधर घटना के बाद खुद बस्तर के sp ने घटनास्थल का मुआयना किया और पिछले 5 दिनों से लगातार लुटेरों की खोजबीन भी पुलिस के द्वारा की जा रही है. बावजूद इसके अब तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है.

हालांकि प्रारंभिक जांच में यह जरूर पाया गया कि इस लूट की वारदात को किसी प्रोफेशनल गैंग ने अंजाम दिया है. लुटेरों का यह गैंग लोकल या बस्तर जिले से लगे ओडिशा राज्य का भी हो सकता है. बस्तर एसपी ने पुलिस की एक टीम को पड़ोसी राज्य ओडिशा भी भेजा है. साथ ही इस घटना में पड़ोसी राज्य के पुलिस की भी मदद ली जा रही है.

बस्तर में बढ़ रहे लूट और ठगी के मामले, 2018 से अब तक घटी 18 बड़ी घटनाएं

इधर 6 दिनों बाद भी पुलिस को लुटेरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाने की वजह से बस्तर एसपी ने लुटेरों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही उस व्यक्ति का नाम गोपनीय रखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर लुटेरों की जानकारी दी जाती है तो उन्हें बस्तर पुलिस की ओर से 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.