जगदलपुर : लंबे समय के बाद एक बार फिर खेल गतिविधियां बस्तर में शुरू कर दी गई है. स्कूली छात्र अब पढ़ाई के साथ-साथ राज्य स्तरीय खेलों में भी हिस्सा ले सकेंगे. राजधानी रायपुर और बिलासपुर खेल अकादमी के लिए बस्तर के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल गुरुवार को पूरा हुआ. बस्तर के खिलाड़ियों ने हॉकी, एथलेटिक्स और तीरंदाजी के लिए अपना ट्रायल दिया. खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर और बिलासपुर में शुरू की जाने वाली अकादमी के लिए राज्य भर से खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है. बस्तर में भी शहर के प्रियदर्शनी स्टेडियम में बीते 2 दिनों से चयन ट्रायल का आयोजन हुआ.
ITBP के 'अर्जुन' तीरंदाजी में गढ़ रहे अपना भविष्य
राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में होंगे शामिल
बस्तर जिले के लगभग 85 खिलाड़ियों ने हॉकी, एथलेटिक्स और तीरंदाजी में अपना दमखम दिखाया. खिलाड़ियों के 7 बैट्री टेस्ट भी लिए गए. इसके बाद संबंधित खेलों के ट्रायल बेस पर खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के आधार पर मार्किंग की गई. जिसके आधार पर उन्हें रैंक दिए जाएंगे. रैंक के हिसाब से राज्य स्तरीय खेल के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. खिलाड़ियों के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए खेल समिति के सभी सदस्य भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
बस्तर संभाग के युवाओं को आम बजट से क्या है उम्मीदें ?
राज्य स्तरीय खेलो में बस्तर के खिलाड़ी रहे अव्वल