ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय खेल अकादमी के लिए बस्तर के खिलाड़ियों का हुआ चयन ट्रायल - Chhattisgarh Sports Academy

रायपुर और बिलासपुर खेल अकादमी के लिए बस्तर के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल किया गया. शहर के प्रियदर्शनी स्टेडियम में खिलाड़ियों की मार्किंग की गई.

Bastar players selection trials for sports academy
खेल अकादमी चयन ट्रायल
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : लंबे समय के बाद एक बार फिर खेल गतिविधियां बस्तर में शुरू कर दी गई है. स्कूली छात्र अब पढ़ाई के साथ-साथ राज्य स्तरीय खेलों में भी हिस्सा ले सकेंगे. राजधानी रायपुर और बिलासपुर खेल अकादमी के लिए बस्तर के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल गुरुवार को पूरा हुआ. बस्तर के खिलाड़ियों ने हॉकी, एथलेटिक्स और तीरंदाजी के लिए अपना ट्रायल दिया. खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर और बिलासपुर में शुरू की जाने वाली अकादमी के लिए राज्य भर से खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है. बस्तर में भी शहर के प्रियदर्शनी स्टेडियम में बीते 2 दिनों से चयन ट्रायल का आयोजन हुआ.

बस्तर खिलाड़ियों का ट्रायल

ITBP के 'अर्जुन' तीरंदाजी में गढ़ रहे अपना भविष्य

राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में होंगे शामिल

बस्तर जिले के लगभग 85 खिलाड़ियों ने हॉकी, एथलेटिक्स और तीरंदाजी में अपना दमखम दिखाया. खिलाड़ियों के 7 बैट्री टेस्ट भी लिए गए. इसके बाद संबंधित खेलों के ट्रायल बेस पर खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के आधार पर मार्किंग की गई. जिसके आधार पर उन्हें रैंक दिए जाएंगे. रैंक के हिसाब से राज्य स्तरीय खेल के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. खिलाड़ियों के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए खेल समिति के सभी सदस्य भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Bastar players selection trials for sports academy
खेल अकादमी चयन ट्रायल

बस्तर संभाग के युवाओं को आम बजट से क्या है उम्मीदें ?

राज्य स्तरीय खेलो में बस्तर के खिलाड़ी रहे अव्वल

Bastar players selection trials for sports academy
खेल अकादमी चयन ट्रायल
राज्य स्तरीय खेलों में खासकर तीरंदाजी और एथलेटिक्स में बस्तर के खिलाड़ी अव्वल रहे हैं. कोरोनाकाल की वजह से बीते 11 महीनों से खेल गतिविधियों में भी पूरी तरह से शासन ने रोक लगा दी थी. स्थिति सामान्य होने के बाद राज्य स्तरीय खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल किया जा रहा है. जिला-प्रशासन और खेल समिति के सभी सदस्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ कड़ी मेहनत कर खेलों का अभ्यास भी करा रहे हैं.

जगदलपुर : लंबे समय के बाद एक बार फिर खेल गतिविधियां बस्तर में शुरू कर दी गई है. स्कूली छात्र अब पढ़ाई के साथ-साथ राज्य स्तरीय खेलों में भी हिस्सा ले सकेंगे. राजधानी रायपुर और बिलासपुर खेल अकादमी के लिए बस्तर के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल गुरुवार को पूरा हुआ. बस्तर के खिलाड़ियों ने हॉकी, एथलेटिक्स और तीरंदाजी के लिए अपना ट्रायल दिया. खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर और बिलासपुर में शुरू की जाने वाली अकादमी के लिए राज्य भर से खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है. बस्तर में भी शहर के प्रियदर्शनी स्टेडियम में बीते 2 दिनों से चयन ट्रायल का आयोजन हुआ.

बस्तर खिलाड़ियों का ट्रायल

ITBP के 'अर्जुन' तीरंदाजी में गढ़ रहे अपना भविष्य

राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में होंगे शामिल

बस्तर जिले के लगभग 85 खिलाड़ियों ने हॉकी, एथलेटिक्स और तीरंदाजी में अपना दमखम दिखाया. खिलाड़ियों के 7 बैट्री टेस्ट भी लिए गए. इसके बाद संबंधित खेलों के ट्रायल बेस पर खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के आधार पर मार्किंग की गई. जिसके आधार पर उन्हें रैंक दिए जाएंगे. रैंक के हिसाब से राज्य स्तरीय खेल के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. खिलाड़ियों के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए खेल समिति के सभी सदस्य भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Bastar players selection trials for sports academy
खेल अकादमी चयन ट्रायल

बस्तर संभाग के युवाओं को आम बजट से क्या है उम्मीदें ?

राज्य स्तरीय खेलो में बस्तर के खिलाड़ी रहे अव्वल

Bastar players selection trials for sports academy
खेल अकादमी चयन ट्रायल
राज्य स्तरीय खेलों में खासकर तीरंदाजी और एथलेटिक्स में बस्तर के खिलाड़ी अव्वल रहे हैं. कोरोनाकाल की वजह से बीते 11 महीनों से खेल गतिविधियों में भी पूरी तरह से शासन ने रोक लगा दी थी. स्थिति सामान्य होने के बाद राज्य स्तरीय खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल किया जा रहा है. जिला-प्रशासन और खेल समिति के सभी सदस्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ कड़ी मेहनत कर खेलों का अभ्यास भी करा रहे हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.