ETV Bharat / state

Bastar News: छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर पर देर रात पहुंचे कलेक्टर एसपी - बस्तर कलेक्टर और एसपी

Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन एक्टिव हो गया है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमावर्ती इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पिछले दो दिनों से लगातार बस्तर कलेक्टर और एसपी देर रात तक सुरक्षा को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं. Bastar News

Chhattisgarh Election 2023
देर रात निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर एसपी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2023, 1:05 PM IST

बस्तर: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. पूरे प्रदेश में आचार संहिता की लागू होते ही प्रशासनिक अमले ने तेजी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. चुनाव को लेकर बस्तर पुलिस ने पूरी तरह तैयारी कर ली है. सुबह से लेकर देर शाम तक बस्तर जिले के कई इलाकों में गश्त जारी है. छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सीमावर्ती इलाके में खास निगरानी रखी जा रही है.

कलेक्टर और एसपी देर रात तक कर रहे निरीक्षण: विधानसभा चुनाव के चलते बस्तर कलेक्टर और एसपी एक्टिव हैं. पिछले दो दिनों से लगातार देर रात तक छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सीमावर्ती इलाके में पुलिस सुरक्षा को लेकर दोनों अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया, "केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशानिर्देश पर राज्य और जिले के सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग पोस्ट लगाने और फ्लाइंग स्कॉर्ट लगाया गया है. इसके अलावा नाके पर वीडियोग्राफी भी किया जा रहा है. ताकि सभी कार्य पारदर्शिता के साथ हो सके."

"जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा 16 फ्लाइंग स्कॉर्ट की टीम बनाई गई है. साथ ही 21 स्टार्टिंग सर्विलेंस टीम बनाई गई है, जो जिले के अलग अलग स्थानों में चेकिंग कर रहे हैं. स्टार्टिंग सर्विलेंस टीम 21 अलग अलग स्थानों में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग करेगी. फ्लाइंग स्कॉर्ट टीम संदिग्ध स्थानों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर उचित कर्रवाई करती है." - विकास कुमार, सीएसपी,जगदलपुर

Mahasamund Police Seized Gold And Silver: ओडिशा बार्डर पर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 63 लाख रुपये का सोना चांदी जब्त
Mahasamund News: महासमुंद में ससुर दामाद की जोड़ी ने लगाया लाखों का चूना, ऐसे हुए गिरफ्तार
Election Related Preparations : महासमुंद में चुनाव से जुड़ी तैयारियां शुरु, 72 घंटों में राजनीतिक पोस्टर बैनर हटाने के निर्देश

तस्करों पर है पुलिस की नजर: चुनाव के दौरान बॉर्डर पार करके गांजा और शराब तस्कर मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े रकम लेकर बॉर्डर पार करते हैं. इन सभी अवैध कामों को रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में पुलिस का चेकिंग पोस्ट लगाया गया है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.

बस्तर: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. पूरे प्रदेश में आचार संहिता की लागू होते ही प्रशासनिक अमले ने तेजी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. चुनाव को लेकर बस्तर पुलिस ने पूरी तरह तैयारी कर ली है. सुबह से लेकर देर शाम तक बस्तर जिले के कई इलाकों में गश्त जारी है. छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सीमावर्ती इलाके में खास निगरानी रखी जा रही है.

कलेक्टर और एसपी देर रात तक कर रहे निरीक्षण: विधानसभा चुनाव के चलते बस्तर कलेक्टर और एसपी एक्टिव हैं. पिछले दो दिनों से लगातार देर रात तक छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सीमावर्ती इलाके में पुलिस सुरक्षा को लेकर दोनों अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया, "केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशानिर्देश पर राज्य और जिले के सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग पोस्ट लगाने और फ्लाइंग स्कॉर्ट लगाया गया है. इसके अलावा नाके पर वीडियोग्राफी भी किया जा रहा है. ताकि सभी कार्य पारदर्शिता के साथ हो सके."

"जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा 16 फ्लाइंग स्कॉर्ट की टीम बनाई गई है. साथ ही 21 स्टार्टिंग सर्विलेंस टीम बनाई गई है, जो जिले के अलग अलग स्थानों में चेकिंग कर रहे हैं. स्टार्टिंग सर्विलेंस टीम 21 अलग अलग स्थानों में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग करेगी. फ्लाइंग स्कॉर्ट टीम संदिग्ध स्थानों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर उचित कर्रवाई करती है." - विकास कुमार, सीएसपी,जगदलपुर

Mahasamund Police Seized Gold And Silver: ओडिशा बार्डर पर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 63 लाख रुपये का सोना चांदी जब्त
Mahasamund News: महासमुंद में ससुर दामाद की जोड़ी ने लगाया लाखों का चूना, ऐसे हुए गिरफ्तार
Election Related Preparations : महासमुंद में चुनाव से जुड़ी तैयारियां शुरु, 72 घंटों में राजनीतिक पोस्टर बैनर हटाने के निर्देश

तस्करों पर है पुलिस की नजर: चुनाव के दौरान बॉर्डर पार करके गांजा और शराब तस्कर मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े रकम लेकर बॉर्डर पार करते हैं. इन सभी अवैध कामों को रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में पुलिस का चेकिंग पोस्ट लगाया गया है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.