बस्तर: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे से बड़ी खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ आंध्र और तेलंगाना बॉर्डर के पास बड़े नक्सली लीडर राजी रेड्डी उर्फ अतन्ना की मौत की बात कही जा रही है. लेकिन इस मौत की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. इस वाकये को लेकर एक वीडियो वायरल होने की बात कही जा रही है. जिसमें नक्सली कमांडर राजी रेड्डी उर्फ अतन्ना के शव के सामने नक्सली रोते और शोक मनाते नजर आ रहे हैं.
अतन्ना की मौत को लेकर अब तक न तो नक्सलियों की तरफ से कोई पत्र जारी किया गया है और न ही सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से नक्सली कमांडर राजी रेड्डी उर्फ अतन्ना की मौत की पुष्टि हुई है.
"ऐसी खबर निकल कर सामने आई है कि नक्सली अतन्ना की मौत हुई है. यह बात अब तक कंफर्म नहीं है. पुलिस के द्वारा इस पर पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. जैसे ही अतन्ना की मौत से जुड़ी जानकारी स्पष्ट होगी उसे सार्वजनिक किया जाएगा"- सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर रेंज
राजी रेड्डी उर्फ अतन्ना कई वर्षों से नक्सल संगठन में था सक्रिय: प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सली राजी रेड्डी तेलंगाना के करीमनगर जिले का निवासी था. जब से तेलंगाना क्षेत्र में नक्सलवाद ने दस्तक दी थी. उसी समय से ही वह नक्सल संगठन में सक्रिय था. उसने नक्सल संगठन को मजबूत करने और अलग अलग राज्य में इसके विस्ताफ में अहम भूमिका निभाई थी. धीरे-धीरे नक्सल संगठन के पद पर बढ़ते हुए केंद्रीय कमेटी सदस्य के रूप में उसने पहचान बनाई थी. उसके ऊपर एक करोड़ का इनाम घोषित है. बताया जा रहा है कि राजी रेड्डी उर्फ अतन्ना काफी लंबे समय से बीमार चल रहा था. जंगल में मेडिकल टीम उसका इलाज कर रही थी. लेकिन बीमारी से वह रिकवर नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गई.