जगदलपुर: बस्तर सांसद दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन मुहैया कराने की मांग की है. सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि केरल, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा समेत विभिन्न राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के सैकड़ों मजदूरों को लाने स्पेशल ट्रेन मुहैया कराई जाए.
![deepak baij writes letter to pm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7000182_30_7000182_1588233520256.png)
मजदूरों को सड़क मार्ग से लाने पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही बहुत समय भी लग जाता है. ऐसे में मजदूरों के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर स्पेशल ट्रेन मुहैया कराए जाने की मांग की गई है.
बता दें की कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूर वर्ग पर ही पड़ा है. अलग-अलग राज्यों से मजदूर अपने-अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं. वहीं मजदूरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.