जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही प्रदेश में नक्सली एक्टिव हो गए हैं. नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षाबल के जवान भी लगातार एक्टिव हैं. इस बीच बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सली हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि, "बस्तर संभाग में कुल 65 नए पुलिस कैंप बने हैं. इससे नक्सलियों में बौखलाहट आ गई है. इसलिए वो जवानों पर घात लगाए बैठे हैं. हालांकि आने वाले समय में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा."
नए पुलिस कैंप से बौखलाए नक्सली: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि, "बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में लगभग 65 नए बने सुरक्षा कैम्पों की स्थापना की गई है. इन कैंपो के स्थापना से माओवादियों में काफी खलबली मची हुई है. वे सरहदी इलाके से अन्य राज्यों में भागने की कोशिश भी कर रहे हैं. लेकिन पड़ोसी राज्यों से भी बस्तर पुलिस ने तालमेल बैठाया है. बातचीत करके नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिस तरह पिछले एक साल से नए-नए सुरक्षा कैम्प अंदरूनी इलाकों में खोले जा रहे हैं. ठीक इसी तरह आने वाले दिनों में भी रणनीति तैयार कर नक्सलियों के मांद में घुस कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा."
बता दें कि बीते दिनों जगदलपुर में डीजीपी अशोक जुनेजा, एंटी नक्सल एडीजी, बस्तर आईजी सहित संभाग के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों की बैठक हुई है. नक्सलियों को मात देने के लिए ऑपरेशन तेज करने के निर्देश के बाद अब नक्सलियों के गढ़ में फोर्स घुसकर हमला करने का प्रयास कर रही है. वहीं, बस्तर आईजी ने नक्सलियों के बौखलाहट का कारण नए पुलिस कैंपो को बताया है. जवानों की क्षेत्र में बढ़ती सक्रियता से नक्सलियों के बौखलाने की बात कही जा रही है.