ETV Bharat / state

ग्रामीणों की आड़ में नक्सली कर रहे पुलिस कैंप का विरोध: बस्तर आईजी

बीजापुर में पुलिस कैंप का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर बस्तर आईजी ने कहा कि 'ग्रामीणों की आड़ में नक्सली कैंप का विरोध कर रहे हैं. नक्सली नहीं चाहते हैं कि उस क्षेत्र का विकास हो'.

Naxalites protesting against police camp
आईजी सुंदरराज पी
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके के हंदावाड़ा के पास ग्रामीण नए पुलिस कैंप का विरोध कर रहे हैं. जिसपर बस्तर आईजी का बयान सामने आया है. बस्तर आईजी ने कहा है कि ग्रामीणों की आड़ में नक्सली कैंप का विरोध कर रहे हैं. नक्सली नहीं चाहते हैं कि उस क्षेत्र का विकास हो, इस वजह से क्षेत्र में पुलिया निर्माण, पुलिस बेस कैंप और हंदवाड़ा जलप्रपात को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने का विरोध किया जा रहा है.

बस्तर आईजी का बयान

दरअसल, कुछ दिन पहले सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने इक्कठा होकर हंदावाड़ा जलप्रपात को विकसित करने का विरोध किया था. इंद्रावती नदी पर पुल बनाने और नए पुलिस कैंप खोलने के खिलाफ रैली निकालकर विरोध जताया था और राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था.

विरोध के बावजूद जहां कैंप खुले वहां पहुंच रहा विकास

बस्तर आईजी ने कहा कि बीजापुर के गंगालूर, दंतेवाड़ा के पालोड़ी में और बस्तर जिले के बोदली में भी ग्रामीणों की आड़ में नक्सलियों ने पुलिस कैंप और राशन दुकान खोले जाने का जमकर विरोध किया था, लेकिन जैसे ही पुलिस ने इन क्षेत्रों में कैंप खोले. उसके बाद ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा और उस क्षेत्र के विकास से अब ग्रामीण काफी खुश हैं. नक्सलियों को ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य नागवार गुजर रहा है, इस वजह से वे ग्रामीणों को भड़काने में तुले हुए हैं.

पढ़ें-VIDEO: नक्सलियों पर नकेल के लिए इस साल खुले बंपर पुलिस बेस कैंप

विरोध कर रहे ग्रामीणों से की जा रही बातचीत

आईजी ने कहा कि जल्द ही यहां ग्रामीणों से बातचीत कर नए पुलिस बेस कैंप खोले जाएंगे और क्षेत्र का विकास किया जाएगा. साथ ही बस्तर पुलिस कम्यूनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों का भरोसा जीतकर नक्सलियों को खदेड़ने में सफल होगी.

जगदलपुर: बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके के हंदावाड़ा के पास ग्रामीण नए पुलिस कैंप का विरोध कर रहे हैं. जिसपर बस्तर आईजी का बयान सामने आया है. बस्तर आईजी ने कहा है कि ग्रामीणों की आड़ में नक्सली कैंप का विरोध कर रहे हैं. नक्सली नहीं चाहते हैं कि उस क्षेत्र का विकास हो, इस वजह से क्षेत्र में पुलिया निर्माण, पुलिस बेस कैंप और हंदवाड़ा जलप्रपात को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने का विरोध किया जा रहा है.

बस्तर आईजी का बयान

दरअसल, कुछ दिन पहले सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने इक्कठा होकर हंदावाड़ा जलप्रपात को विकसित करने का विरोध किया था. इंद्रावती नदी पर पुल बनाने और नए पुलिस कैंप खोलने के खिलाफ रैली निकालकर विरोध जताया था और राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था.

विरोध के बावजूद जहां कैंप खुले वहां पहुंच रहा विकास

बस्तर आईजी ने कहा कि बीजापुर के गंगालूर, दंतेवाड़ा के पालोड़ी में और बस्तर जिले के बोदली में भी ग्रामीणों की आड़ में नक्सलियों ने पुलिस कैंप और राशन दुकान खोले जाने का जमकर विरोध किया था, लेकिन जैसे ही पुलिस ने इन क्षेत्रों में कैंप खोले. उसके बाद ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा और उस क्षेत्र के विकास से अब ग्रामीण काफी खुश हैं. नक्सलियों को ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य नागवार गुजर रहा है, इस वजह से वे ग्रामीणों को भड़काने में तुले हुए हैं.

पढ़ें-VIDEO: नक्सलियों पर नकेल के लिए इस साल खुले बंपर पुलिस बेस कैंप

विरोध कर रहे ग्रामीणों से की जा रही बातचीत

आईजी ने कहा कि जल्द ही यहां ग्रामीणों से बातचीत कर नए पुलिस बेस कैंप खोले जाएंगे और क्षेत्र का विकास किया जाएगा. साथ ही बस्तर पुलिस कम्यूनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों का भरोसा जीतकर नक्सलियों को खदेड़ने में सफल होगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.