जगदलपुर: mismanagement in chhattisgariya Olympic जगदलपुर के लालबाग मैदान में 7 और 8 दिसंबर को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया था. इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों से तकरीबन 2 हजार से अधिक खिलाड़ी बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे हुए थे. खिलाड़ियों के रहने और खाने की अव्यवस्था की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसको लेकर बस्तर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे. jagdalpur news update
यह भी पढें: SER के DRM अनूप सतपति का जगदलपुर दौरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
दोषी अधिकारी को पद से हटाया गया: मामले में जगदलपुर तहसीलदार ने जांच कर रिपोर्ट बस्तर कलेक्टर को सौंपी. जिसके बाद बस्तर कलेक्टर ने कड़ी कारवाई करते हुए संभागीय खेल अधिकारी रविंद्र पटनायक को निलंबित कर दिया. रविंद्र पटनायक मूलतः पीटीआई टीचर हैं. वह बस्तर जिले के तितिरगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ हैं. साथ ही संभागीय खेल अधिकारी की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. कलेक्टर ने दोषी अधिकारी को उक्त दोनों पदों से हटाकर जिला शिक्षा कार्यालय में अटैच कर दिया है.