जगदलपुर: जिले में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. धान खरीदी में हो रही लेटलतीफी की वजह से ग्रामीण किसानों को हो रही परेशानी को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद बस्तर कलेक्टर ने ग्रामीणों को राहत पंहुचाने के लिए बस्तर अंचलों में लगने वाले हाट बाजार में धान खरीदी करने वाले बिचौलियों पर कार्रवाई नहीं करने के आदेश जारी किए हैं.
बस्तर कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन ने धान खरीदी के लिए दो प्रकार के लाइसेंस जारी किए हैं. इसमे थोक व्यापारियों को 450 क्विंटल तक धान खरीदने और खुदरा व्यापारियों को 25 क्विटंल तक धान खरीदी करने का आदेश दिया है. आदेश के मुताबिक हाट बाजार मे बैठने वाले खुदरा व्यापारियों को धान खरीदी संबधित दस्तावेज अपने साथ रखने को कहा गया है. साथ ही नियम का पर उल्लघंन करने पर कार्रवाई की बात कही गई है.
ग्रामीणों को मिली राहत
बता दें कि समर्थन मूल्य को लेकर खींचतान की वजह से सरकार ने इस बार धान खरीदी की तारीख एक महीने आगे बढ़ाकर 1 दिसंबर कर दी है. साथ ही धान खरीदी में गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी कर दिए थे. सरकार के इस फैसले के बाद बिचौलियों ने बस्तर में लगने वाले हाट बाजार में धान की खरीदी से हाथ खींच लिए थे. समय पर धान की बिक्री नहीं होने के कारण ग्रामीण अपने रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीदने में भी असमर्थ थे. लेकिन प्रशासन के इस निर्णय के बाद बस्तर के ग्रामीणों को राहत मिली है.