जगदलपुर: बस्तर में भारी बारिश का कहर जारी है. पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. वहीं अगले 24 घंटे में बस्तर इलाके में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. कई गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं.
बारिश के चलते ग्रामीण अंचलों के सड़कों में लबालब पानी भर गया है जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. वहीं कई इलाकों में ग्रामीण सड़कों में पानी भर जाने से अपनी जान जोखिम में डालकर घर जाने को मजबूर हैं. पिछले 6 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
कई गांवों में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
बीती रात भी जगदलपुर शहर से लगे भेजापदर गांव में 34 लोग बाढ़ में फंस गए थे ,जिन्हें एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर निकाला. वहीं कई गांव टापू में तब्दील हो जाने की वजह से उन्हें प्रशासन की ओर से राहत शिविर में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इधर धर्म नगरी कहे जाने वाले चपका ग्राम में भी शिव मंदिर पूरी तरह से लबालब पानी से भर गया है.
पढ़ें- बस्तर में नदी-नाले उफान पर, SDRF की टीम की गई तैनात
कलेक्टर ने बस्तरवासियों से की अपील
इसके अलावा कई ग्रामीण अंचल में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पानी में घर आने-जाने को मजबूर हैं. अगले 24 घंटों में बस्तर में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जिसे देखते हुए कलेक्टर ने नदी तट से लगे सभी निचली बस्तियों के लोगों को राहत शिविर में पहुंचने की गुजारिश की है. कलेक्टर ने कहा है कि बारिश की वजह से कई कच्चे मकान टूटने की संभावना है, ऐसे में सभी पहले से ही अपनी-अपनी व्यवस्था कर लें.
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन ने 20 से अधिक राहत शिविर बनाए हैं, जहां पर बाढ़ प्रभावितों के ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि बारिश के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने टीम गठित कर ली है. जिसमें सभी विभागों के कर्मचारियों को शामिल किया गया है और उनके द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा भी किया जा रहा है. कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिसमें फोन कर बाढ़ प्रभावित और पानी में फंसे लोग जिला प्रशासन से मदद ले सकते हैं.