बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों की आपात बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जाहिर करते हुए कई विषयों पर चर्चा की गई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि बिना मास्क पहने जो भी ग्राहक सामान खरीदने दुकान आएंगे उन्हें सामान नहीं दिया जाएगा. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने में जिला एवं पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग किया जाएगा. सभी दुकानदार अपने दुकान पर रियायती दर पर सामान उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने के लिये मास्क का विक्रय कर सकता है.
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बैठक में कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. देखा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में लोग सुरक्षा उपायों के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं. यह स्थिति उचित नहीं हैं. उन्होंने नगरीय निकायों, राजस्व और पुलिस प्रशासन को फिर से कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.
जिले में 1 लाख 16 हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिक लौटे
कलेक्टर जैन ने कहा कि लोगों को हर हाल में मास्क पहनना अनिवार्य है. बिना मास्क पहने आने-जाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू होगी. उन्होंने आगे बताया कि जिले में करीब 1 लाख 16 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक लौटे हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अब लगभग 3-4 हजार श्रमिक बचे हैं. अगले कुछ दिनों में सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर से मजदूर को घर भेजा जा सकता है.
हर हाल में सभी को पालन करना होगा
कलेक्टर ने कहा कि लाॅकडाउन खुलने का आशय सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करना नहीं हैं. भीड़-भाड़ में जाने से बचने के साथ ही सुरक्षा उपायों का हर हाल में सभी को पालन करना होगा. उन्होंने नगरीय निकायों को गुमास्ता एक्ट का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. इसके अंतर्गत बलौदाबाजार में शुक्रवार को, भाटापारा में मंगलवार को, लवन और सिमगा में बुधवार, कसडोल और पलारी में शनिवार को एक दिन बाजार बंद रखने का प्रावधान है.
बैठक में अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष जुगल भट्टर सहित भाटापारा चैम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधर गोविन्दानी, राधेश्याम शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.