ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, बसपा का बड़ा ऐलान, सभी 90 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार - bsp will contest in all assembly seats

General Conference of Bahujan Samaj Party बहुजन समाज पार्टी ने बस्तर में आयोजित महासम्मेलन में छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने इसका ऐलान किया. बीएसपी के इस ऐलान से सरगर्मी बढ़ गई है.

BSP Rajya Sabha MP Ramji Gautam reached Bastar
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: General Conference of Bahujan Samaj Party बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुए बहुजन समाज पार्टी के महा सम्मेलन में इसकी घोषणा की है. बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम बस्तर पहुंचे हैं.

बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम

शहर के लालबाग मैदान में बसपा का महासम्मेलन: मंगलवार को शहर के लालबाग मैदान में बसपा के द्वारा महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बस्तर से ही इसका आगाज किया जा रहा है. इस सम्मेलन के माध्यम से बस्तर संभाग के सभी बसपा के कार्यकर्ताओं ने चुनावी बिगुल फूंकने का काम किया. वहीं अब लगातार बसपा के कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें: सरगुजा में एयरपोर्ट का काम अधूरा, अंबिकापुर में हवाई सेवा उड़ान का सपना कब होगा पूरा


बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम ने कहा: "भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारों द्वारा छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को दबाया और कुचला जा रहा है. उनके जल जंगल जमीन को हड़पा जा रहा है. हसदेव और सिलगेर जैसे कांड छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं. दोनों सरकार ने यहां राज किया है. लेकिन आदिवासियों के हित के लिए आज तक कुछ नहीं किया गया. वहीं आरक्षण में भी 12% की कटौती कर दी गई. लेकिन दोनों ही दल के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर केवल राजनीति रोटी सेक रहे हैं. अब तक आरक्षण दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया. आदिवासियों के हितों के लिए बसपा 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे 90 विधानसभा सीटों से लड़ेगी."

बस्तर: General Conference of Bahujan Samaj Party बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुए बहुजन समाज पार्टी के महा सम्मेलन में इसकी घोषणा की है. बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम बस्तर पहुंचे हैं.

बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम

शहर के लालबाग मैदान में बसपा का महासम्मेलन: मंगलवार को शहर के लालबाग मैदान में बसपा के द्वारा महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बस्तर से ही इसका आगाज किया जा रहा है. इस सम्मेलन के माध्यम से बस्तर संभाग के सभी बसपा के कार्यकर्ताओं ने चुनावी बिगुल फूंकने का काम किया. वहीं अब लगातार बसपा के कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें: सरगुजा में एयरपोर्ट का काम अधूरा, अंबिकापुर में हवाई सेवा उड़ान का सपना कब होगा पूरा


बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम ने कहा: "भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारों द्वारा छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को दबाया और कुचला जा रहा है. उनके जल जंगल जमीन को हड़पा जा रहा है. हसदेव और सिलगेर जैसे कांड छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं. दोनों सरकार ने यहां राज किया है. लेकिन आदिवासियों के हित के लिए आज तक कुछ नहीं किया गया. वहीं आरक्षण में भी 12% की कटौती कर दी गई. लेकिन दोनों ही दल के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर केवल राजनीति रोटी सेक रहे हैं. अब तक आरक्षण दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया. आदिवासियों के हितों के लिए बसपा 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे 90 विधानसभा सीटों से लड़ेगी."

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.