जगदलपुर: प्रदेश सरकार के नगरीय निकाय चुनाव में महापौर की चयन प्रक्रिया को लेकर किए बदलाव पर राजनीति जारी है. सरकार के फैसले में JCC(J) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने महापौर चयन प्रणाली का विरोध किया है. अमित ने कहा है कि इस फैसले से दलबदल को बढ़ावा मिलेगा.
तीखे स्वर में बोले जोगी
⦁ प्रदेश सरकार समझ गई है कि जनता उनसे ऊब चुकी है और इसलिए सरकार जनता का अधिकार छीन के लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है.
⦁ नगरी निकाय चुनाव में पार्षदों द्वारा महापौर और अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया अपना रही है. सरकार इन पार्षदों को खरीदेगी.
⦁ सरकार मनमाने तरीके से रबर स्टैंप महापौर और अध्यक्ष को जनता के ऊपर थोपना चाहती है.
⦁ इस प्रणाली से खरीद फरोख्त और दलबदल को बढ़ावा मिलेगा.