जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टी जुड़ी हुई है. हालांकि यहां दो पार्टियों के बीच ही असली मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस बीच जेसीसीजे और आम आदमी पार्टी खुद को तीसरी पार्टी साबित करने में जुटी हुई है. शुक्रवार को जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने प्रेस वार्ता की. अमित जोगी ने बीजेपी और कांग्रेस को पति-पत्नी कहा है. साथ ही भ्रष्टाचार को उनकी संतान बताया है.
बीजेपी और कांग्रेस पति-पत्नी: दरअसल, जगदलपुर में प्रेस वार्ता के दौरान अमित जोगी ने कहा कि, "कांग्रेस और भाजपा में पति-पत्नी का रिश्ता है. दिन में इन दोनों के बीच तकरार दिखता है. रात में प्यार दिखता है. और इनके संतान भ्रष्टाचार हैं. जब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि मैं रमन सिंह को जेल भेज दूंगा. आज तक एक भी बीजेपी नेता को जेल नहीं भेजा गया. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के खिलाफ ईडी भेजी. 16 हजार पन्नों का कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया. 14 हजार जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम है. लेकिन क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई. पिछले 20 सालों में कोई कांग्रेस और भाजपा का नेता जेल नहीं गया. आरोप प्रत्यारोप की केवल ड्रामेबाजी हो रही है."
छोटी पार्टी से कर सकते हैं गठबंधन: अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने के लिए 10 बिंदुओं का शपथपत्र तैयार किया है. उनका कहना है कि घोषणा पत्र पर छत्तीसगढ़ वासियों को भरोसा नहीं है. छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर जेसीसीजे चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. साथ ही कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की लिस्ट आने के बाद ही उन्होंने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने किसी भी नेशनल पार्टी के साथ गठबंधन न करने की बात कही है.अमित जोगी ने कहा है कि प्रदेश की छोटी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते हैं.
अमित जोगी के बीजेपी और कांग्रेस पर जारी इस बयान के बाद कांग्रेस के सियासी दलों की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है. यह देखने वाली बात होगी.