बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ वर्ष बाकी है, लेकिन बस्तर में हो रहे जुबानी जंग से ऐसा लगता है कि डेढ़ साल भी इन नेताओं के लिए कम पड़ जाए. दरअसल हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार से कांग्रेसी फूले नहीं समा रहे हैं. कांग्रेस के पदाधिकारी भी यह दावा कर रहे हैं कि निकाय चुनाव सेमीफाइनल था. आगामी 2023 का विधानसभा चुनाव फाइनल होगा. हम फाइनल भी जीतेंगे. इस बयान पर भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप यह दावा कर रहे हैं कि आने वाले समय में सत्ता की चाभी भाजपा के हाथ होगी और कान से लेकर नाक तक कौन बचाता है यह आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता साफ कर देगी.
यह भी पढ़ेंः Bastar police arrested ganja smugglers: बस्तर पुलिस ने गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 10 लाख का गांजा जब्त
आगामी 15 वर्षों तक सत्ता राज का दावा
भले ही विधानसभा चुनाव में काफी वक्त है, लेकिन इस वक्त को काटना दोनों दलों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. कोई कह रहा है कि आगामी 15 वर्षों तक हमारा राज होगा, तो कोई कह रहा है कि ये इनका आखिरी समय है. हाल ही में हुए चुनाव में मिली कांग्रेस को जीत से कांग्रेसी इसे सेमीफाइनल का जीत बता रहें हैं और 2023 का फाइनल भी जीतने का दावा कर कर रहे हैं. बस्तर के कोण्टा से लेकर भोपालपट्टनम नगरीय निकाय चुनाव में एकतरफा जीत की लहर पूरे प्रदेश में बनी होने की बात कांग्रेसी कह रहे हैं और आने वाले 15 सालों तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी रहने का दावा भी कर रहे हैं.
नाक-कान कटने की कह रहे बात
बस्तर सांसद दीपक बैज का कहना है कि भाजपा के पूर्व सांसद को अब कान के साथ नाक भी कटवा लेना चाहिए, क्योंकि जनता ने हमें काम करने के लिए लाया है और आगे भी काम करते रहेंगे.इधर, बस्तर के भाजपा नेता चुनाव में मिली हार का कारण सत्ता में रहने की वजह बता रहे हैं और कह रहे है कि जिसकी सरकार रहती है वो उप-चुनाव जीत जाता है. लेकिन भाजपा अभी हारी नहीं है. 2023 के चुनाव में पूरे प्रदेश में जीत का डंका बजाकर भाजपा वापसी करेगी.
आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कांग्रेस के सांसद दीपक बैज पर चुटकी लेते हुए कहा है कि कान 2023 में किसकी कटेगी और अपने नाक को कौन बचाता हैं ये बस्तर के लोग देख लेंगे. उन्होने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता के चलते ही हुए चुनाव में मतदाताओं को डराना, धमकाना और शराब परोसने का काम किया गया है. सरकारी कर्मचारियों को जबरन दबाव बनाकर जीत दर्ज किया गया, जो ठीक नहीं है.
भारी बहुमतों से जीत दर्ज का दावा
बहरहाल 2023 में जनता के साथ किसका संगम होगा ये कहना अभी जल्दबाजी होगी. लेकिन दोनों दलों के इस लड़ाई में तीसरे दल की भी आहट को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. वहीं जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी ने भी 2023 में होने वाले चुनाव में 90 सीटों पर भारी बहुमतों से जीत दर्ज का दावा किया है. नाक और कान कैसे और किसे बचाना है और किसे कटवाना है... ये जनता सब जानती है.