जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता बस्तर में डेरा जमाए हुए हैं. इसी कड़ी में JCC (J) के सुप्रीमो अजीत जोगी भी बीते 2 दिनों से अपने प्रत्याशी के पक्ष में ग्रामीणों से वोट मांगने चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं.
इस दौरान अजीत जोगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने बस्तर की जनता को विकास के नाम पर ठगने का काम किया है. बस्तर में भाजपा ने विकास नहीं होने दिया. इसलिए हमने अपना प्रत्याशी उतारा है.
मुख्यमंत्री खुद नकली सीडी कांड में फंसे हैं
वहीं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री को जेल भेजने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद नकली सीडी कांड में जेल में सजा काट चुके हैं और यह पहले मुख्यमंत्री होंगे जो CBI के जांच के दायरे में आए हैं और बेल पर बाहर हैं.
मोहन मरकाम को राजनीति में मैं लाया
जोगी ने कहा कि 'मोहन मरकाम आदिवासी मुख्यमंत्री के दौड़ में शामिल होने के लिए अपनी हैसियत से ज्यादा बयान दे रहे हैं. मोहन मरकाम शायद भूल गए हैं कि उन्हें पार्टी में लाने वाला मैं हूं, जिसके लिए उन्होंने मुझे साष्टांग प्रणाम किया था'.
सावरकर भारत रत्न के लायक नहीं: जोगी
इसके अलावा अजीत जोगी ने सावरकर को भारत रत्न मिलने के सवाल पर कहा कि 'मैं इसके पक्ष में नहीं हूं क्योंकि उन्होंने काला पानी की सजा काटने के दौरान 7 बार अंग्रेजी हुकूमत के सामने अपने किए पर माफी मांगी थी. इस वजह से मेरी व्यक्तिगत राय है कि वे भारत रत्न दिए जाने के हकदार नहीं हैं और मैं इसके पक्ष में नहीं हूं.