जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए नेता जगदलपुर में डेरा डाले हुए हैं और अपने प्रत्याशी के पक्ष में धुआंधार प्रचार कर वोट मांग रहे हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस-भाजपा बड़े-बड़े मंचों में आमसभा को संबोधित कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहीं है, तो वहीं दूसरी ओर इन सबसे अलग JCC(J) के सुप्रीमो अजीत जोगी बस्तरिया अंदाज में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं.
यहां लगने वाला हाट बाजार बस्तर के ग्रामीण अंचलों में हर दिन अलग-अलग जगहों में लगता है, जहां दूरदराज से ग्रामीण अपने घरेलू सामान लेने के लिए पहुंचते हैं, जिसका फायदा उठाते हुए जोगी रायकोट में लगे हाट बाजार पहुंचे. यहां देसी अंदाज में जोगी ने जेसीसीजे के प्रत्याशी के लिए लोगों से वोट मांगे.
'भाजपा-कांग्रेस के काम से जनता खुश नहीं है'
अजीत जोगी ने ETV भारत से कहा कि 'चित्रकोट की जनता दोनों ही पार्टियों के सरकारों का काम देख चुकी है और वे संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए इस बार चित्रकोट की जनता, जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी बोमड़ा राम मंडावी को चुनेगी.
ग्रामीण महिलाओं से जोगी ने की खरीदारी
गौरतलब है कि हाट बाजार से कुछ ही दूरी पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी आम सभा को संबोधित कर रहे थे, लेकिन अजीत जोगी ने अपने चुनावी प्रचार के लिए हाट बाजार को चुना और वहां बैठे ग्रामीण महिलाओं से वोट देने की अपील करने के साथ उनसे सामान भी खरीदे.