ETV Bharat / state

बस्तर में तेजी से पैर पसार रहा एड्स, 20 सालों में 500 लोग गंवा चुके हैं जान - शिक्षा का अभाव और जागरुकता की कमी

विश्व भर में एड्स दिवस मनाया जा रहा है. बस्तर में ये बीमारी तेजी से पैर पसार रही है. शिक्षा का अभाव और जागरुकता की कमी से ये बीमारी बढ़ रही है. NFHS-5 के आंकड़े जरूर थोड़ा हौसला बढ़ाने वाले सामने आए हैं.

AIDS is spreading rapidly in Basta
विश्व एड्स दिवस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 1, 2023, 5:50 PM IST

जगदलपुर: विश्व भर में एड्स दिवस मनाया जा रहा है. बस्तर संभाग के कई जिलों में एड्स की बीमारी तेजी से पैर पसार रही है. बीते 18 साल के आंकड़ों की मानें तो मरीजों का आंकड़ा 2211 तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस बीमारी से 20 सालों में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले बस्तर में अबतक 2 लाख 56 हजार लोगों ने एचआईवी टेस्ट कराया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शिक्षा की कमी और बीमारी की जानकारी नहीं होने से मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

एड्स को लेकर जागरुक हुए लोग: एड्स को लेकर सरकार की ओर से चलाए जा रहे जागरुकता अभियान का फायदा मिला है. लोगों को जैसे ही बीमारी का शक होता है वो तुरंत अस्पताल पहुंचकर इसका टेस्ट कराते हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जो लोग बीमारी को छुपाते हैं, समय पर इलाज नहीं कराते उनकी मौत हो जाती है. सरकार के NFHS-5 के जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि HIV एड्स के विषय में केवल 20 फीसदी महिलाओं को जानकारी पहले थी, जो अब बढ़कर 23 फीसदी तक पहुंच गई है. 57 फीसदी महिलाओं को कंडोम और उसके फायदे की जानकारी थी. इन आंकड़ों से ये साफ हुआ है कि एडस के प्रति तेजी से लोगों में जागरुकता बढ़ रही है.

बस्तर में बढ़ रही बीमारी: बस्तर के स्वास्थ्य अधिकारी की मानें तो शिक्षा की कमी और जागरुकता नहीं होने के चलते बीमारी बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग ने अपील करते हुए कहा कि जैसे ही बीमारी का पता चले तुरंत जांच कराएं. समय पर इलाज शुरु होने से बीमारी का खात्म हो जाता है. अगर इलाज समय पर नहीं मिला तो 9 से 10 साल के भीतर मरीज की मौत हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हर साल 120 से लेकर 150 मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

टैटू का शौक हो सकता है जानलेवा, एड्स समेत कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा
World Hepatitis Day: एड्स से ज्यादा खतरनाक है हेपेटाइटिस, अगर टैटू बनवाते हैं तो हो जाये सावधान !
जबलपुर में एक शख्स ने विश्व एड्स दिवस पर खुद को HIV पॉजिटिव करने की दी चेतावनी, जानें क्या है मामला

जगदलपुर: विश्व भर में एड्स दिवस मनाया जा रहा है. बस्तर संभाग के कई जिलों में एड्स की बीमारी तेजी से पैर पसार रही है. बीते 18 साल के आंकड़ों की मानें तो मरीजों का आंकड़ा 2211 तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस बीमारी से 20 सालों में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले बस्तर में अबतक 2 लाख 56 हजार लोगों ने एचआईवी टेस्ट कराया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शिक्षा की कमी और बीमारी की जानकारी नहीं होने से मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

एड्स को लेकर जागरुक हुए लोग: एड्स को लेकर सरकार की ओर से चलाए जा रहे जागरुकता अभियान का फायदा मिला है. लोगों को जैसे ही बीमारी का शक होता है वो तुरंत अस्पताल पहुंचकर इसका टेस्ट कराते हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जो लोग बीमारी को छुपाते हैं, समय पर इलाज नहीं कराते उनकी मौत हो जाती है. सरकार के NFHS-5 के जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि HIV एड्स के विषय में केवल 20 फीसदी महिलाओं को जानकारी पहले थी, जो अब बढ़कर 23 फीसदी तक पहुंच गई है. 57 फीसदी महिलाओं को कंडोम और उसके फायदे की जानकारी थी. इन आंकड़ों से ये साफ हुआ है कि एडस के प्रति तेजी से लोगों में जागरुकता बढ़ रही है.

बस्तर में बढ़ रही बीमारी: बस्तर के स्वास्थ्य अधिकारी की मानें तो शिक्षा की कमी और जागरुकता नहीं होने के चलते बीमारी बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग ने अपील करते हुए कहा कि जैसे ही बीमारी का पता चले तुरंत जांच कराएं. समय पर इलाज शुरु होने से बीमारी का खात्म हो जाता है. अगर इलाज समय पर नहीं मिला तो 9 से 10 साल के भीतर मरीज की मौत हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हर साल 120 से लेकर 150 मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

टैटू का शौक हो सकता है जानलेवा, एड्स समेत कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा
World Hepatitis Day: एड्स से ज्यादा खतरनाक है हेपेटाइटिस, अगर टैटू बनवाते हैं तो हो जाये सावधान !
जबलपुर में एक शख्स ने विश्व एड्स दिवस पर खुद को HIV पॉजिटिव करने की दी चेतावनी, जानें क्या है मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.