बस्तरः जिले में धारा 144 और नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने खुद जिले के पुलिस कप्तान दीपक झा शहर में अकेले गश्त करते नजर आए. शाम 6 बजे के बाद शहर में व्यावसायिक परिसर समेत बेवजह घूम रहे लोगों को अनावश्यक बाहर ना घूमने की समझाइश दी.
बस्तर में भी कोरोना के मामले अब लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए नाइट कर्फ्यू का समय बदलकर शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक कर दिया गया है. शहर में अनावश्यक घूमने वालों पर चलानी कार्रवाई भी की जा रही है. ऐसे में शहर की कानून व्यवस्था और नाईट कर्फ्यू का पालन कराने खुद बस्तर एसपी दीपक झा अपने गनमैन के साथ शहर में गश्त करने निकल पड़े और अनावश्यक घूमने वाले शहरवासी और व्यापारियों को कोरोना के नए स्ट्रेन की गंभीरता को समझाते नजर आए.
गाइडलाइन का पालन
बस्तर एसपी के साथ-साथ पुलिस और जिला प्रशासन की टीम भी शाम 6 बजे के बाद गश्त कर रही है. साथ ही नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए शहर के चौक चौराहों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के साथ ही उन्हें उठक बैठक भी करवा रही है.
बस्तर में कलेक्टर ने कोरोना को लेकर की बैठक
चालानी कार्रवाई
बस्तर पुलिस ने शहर के सभी इलाकों में घूम-घूम कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों और शहरवासियों को समझाइश दी थी. जिसके बाद शनिवार शाम बस्तर एसपी के साथ पूरा प्रशासन सड़कों में बेवजह घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई कर उन्हें समझाइश भी दे रहे हैं.