जगदलपुर : बस्तर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी को लेकर अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. इसमें अपर मुख्य सचिव, सुब्रत साहू और सचिव खाद्य डाॅ. कमलप्रीत सिंह और बस्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में धान खरीदी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई.
लगभग 2 घंटे तक चली समीक्षा बैठक में पुराने रिकॉर्ड पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा धान उपार्जन केंद्रों में धन के रख-ऱखाव को लेकर किसी तरह की दिक्कतें ना हो इस पर भी बातचीत की गई. इसके आलावा किसानों के पेयजल और शेड निर्माण की पूरी व्यवस्था की जाए इसे लेकर भी आदेश दिया गया. अपर सचिव ने कोरोना काल को देखते हुए जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में आवश्यक रूप से सैनिटाइजर और हाथ धोने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें : त्रि-स्तरीय समितियों के जरिए धान खरीदी की निगरानी करेगी कांग्रेस, इन नंबरों पर करें शिकायत
बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- समीक्षा में गिरदावरी.
- किसान पंजीयन.
- धान खरीदी के लिए उपार्जन केन्द्रों में तैयारी.
- अन्तर्राज्यीय धान परिवहन पर रोक के लिए जांच दल का गठन.
- बारदाना व्यवस्था.
- 2019-20 के शेष धान का निराकरण.
- धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण.
- टोकन व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए जिला कार्यालय के स्वान कक्ष में कलेक्टर रजत बंसल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा सहित राजस्व, खाद्य एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारी मौजूद रहे.