ETV Bharat / state

बागियों पर कांग्रेस और बीजेपी ने तरेरी निगाहें, दोनों दलों ने कार्रवाई की कही बात - नगरीय निकाय चुनाव

जगदलपुर नगर निगम चुनाव में बागी प्रत्याशी प्रमुख दलों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं. ऐसे में दोनों ही पार्टी के पार्टी प्रमुख उन्हें मनाने और समझाने में लगे हैं. वहीं नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कह रहे हैं.

बागियों पर कार्रवाई के मूड में बीजेपी और कांग्रेस
बागियों पर कार्रवाई के मूड में बीजेपी और कांग्रेस
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: किसी भी चुनाव में राजनितिक दलों के लिए सबसे बड़ी समस्या होते हैं बागी. यह समस्या तब और बड़ी हो जाती है जब चुनाव सबसे छोटे क्षेत्र के लिए हो. क्योंकि छोटे से क्षेत्र में वोटरों की संख्या कम होती है और ऐसे में बागी दावेदार हमेशा ही जीत का समीकरण बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं.

बागियों पर कार्रवाई के मूड में बीजेपी और कांग्रेस

जगदलपुर के नगर निगम चुनाव में भी दोनों ही प्रमुख दलों के लिए बागी प्रत्याशी सिरदर्द बन सकते हैं. यहीं वजह है कि जिला स्तर के पार्टी प्रमुख उन्हें मनाने और समझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और न मानने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की भी बात कह रहे हैं.

बागी प्रत्याशियों को मनाने में लगे पदाधिकारी

नगरीय निकाय चुनाव में जगदलपुर नगर निगम में पार्टियों की ओर से टिकट नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने वाले दावेदारों में से अधिकतर को तो पार्टी के पदाधिकारियों ने मना लिया है. लेकिन अभी भी कुछ दावेदार ऐसे हैं जिन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया है.

वरिष्ठ पदाधिकारी कर रहे दवा

माना जा रहा है कि चुनाव में यहीं बागी नेता अपनी पार्टियों के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं. हालांकि दोनों ही प्रमुख दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस बात का दावा किया है कि लगभग सभी बागियों को मना लिया गया है. पर जो अभी भी अपनी जिद पर अड़े हैं उनपर पार्टी की ओर से कड़ी कार्रवाई कर बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा.

पढ़े: NRC के विरोध में आज कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

अब ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास राव मद्दी ने भी दावा किया है कि उन्होंने अधिकतर बागियों को मना लिया है और जो नाम वापस नहीं ले पाए हैं. वे भी पार्टी हित में काम करने का वादा कर रहे हैं. लेकिन यदि कोई कार्यकर्ता संगठन को नुकसान पहुंचाने का काम करता है तो पार्टी उन्हें संगठन से बाहर कर देगी.

जगदलपुर: किसी भी चुनाव में राजनितिक दलों के लिए सबसे बड़ी समस्या होते हैं बागी. यह समस्या तब और बड़ी हो जाती है जब चुनाव सबसे छोटे क्षेत्र के लिए हो. क्योंकि छोटे से क्षेत्र में वोटरों की संख्या कम होती है और ऐसे में बागी दावेदार हमेशा ही जीत का समीकरण बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं.

बागियों पर कार्रवाई के मूड में बीजेपी और कांग्रेस

जगदलपुर के नगर निगम चुनाव में भी दोनों ही प्रमुख दलों के लिए बागी प्रत्याशी सिरदर्द बन सकते हैं. यहीं वजह है कि जिला स्तर के पार्टी प्रमुख उन्हें मनाने और समझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और न मानने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की भी बात कह रहे हैं.

बागी प्रत्याशियों को मनाने में लगे पदाधिकारी

नगरीय निकाय चुनाव में जगदलपुर नगर निगम में पार्टियों की ओर से टिकट नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने वाले दावेदारों में से अधिकतर को तो पार्टी के पदाधिकारियों ने मना लिया है. लेकिन अभी भी कुछ दावेदार ऐसे हैं जिन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया है.

वरिष्ठ पदाधिकारी कर रहे दवा

माना जा रहा है कि चुनाव में यहीं बागी नेता अपनी पार्टियों के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं. हालांकि दोनों ही प्रमुख दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस बात का दावा किया है कि लगभग सभी बागियों को मना लिया गया है. पर जो अभी भी अपनी जिद पर अड़े हैं उनपर पार्टी की ओर से कड़ी कार्रवाई कर बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा.

पढ़े: NRC के विरोध में आज कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

अब ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास राव मद्दी ने भी दावा किया है कि उन्होंने अधिकतर बागियों को मना लिया है और जो नाम वापस नहीं ले पाए हैं. वे भी पार्टी हित में काम करने का वादा कर रहे हैं. लेकिन यदि कोई कार्यकर्ता संगठन को नुकसान पहुंचाने का काम करता है तो पार्टी उन्हें संगठन से बाहर कर देगी.

Intro:जगदलपुर। किसी भी चुनाव में राजनितिक दलों के लिए सबसे बड़ी समस्या होते हैं बागी। और यह समस्या तब और बड़ी हो जाती है जब चुनाव सबसे छोटे क्षेत्रं के लिए हो।  क्योंकि छोटे से क्षेत्र में वोटरों की संख्या कम होती है और ऐसे में बागी दावेदार हमेशा ही जीत का समीकरण बिगाङने में अहम् भूमिका निभाते हैं। जगदलपुर के नगर निगम चुनाव में भी दोनों ही प्रमुख दलों के लिए बागी प्रत्याशी सिरदर्द बन सकते हैं और यही वजह है कि जिला स्तर के पार्टी प्रमुख उन्हें मनाने व् समझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और न मानने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की भी बात कह रहे हैं। 


Body:नगरीय निकाय चुनाव में जगदलपुर नगर निगम में पार्टियों द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने वाले दावेदारों में से अधिकतर को तो पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा मना लिया गया है लेकिन अभी भी कुछ दावेदार  ऐसे हैं जिन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया है। माना जा रहा है कि चुनाव में यही बागी नेता अपनी पार्टियों के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं। हालाँकि दोनों ही प्रमुख दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस बात का दावा किया है कि लगभग सभी बागियों को मना लिया गया है पर जो अभी भी अपनी ज़िद में अड़े हैं उन पर पार्टी द्वारा कड़ी कार्यवाही कर बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा। नाम वापसी के अंतिम दिन पर कुल 16 दावेदारों ने अपने नाम वापस लिए पर दोनों ही दलों द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने नाराज कार्यकर्ताओं को समझा लिया है।  

  


Conclusion:इस सम्बन्ध में कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि उनकी पार्टी से नाराज कार्यकर्ताओं ने दावेदारी की थी। लेकिन उनमे से लगभग 15 दावेदारों को मना कर नाम वापस लिया गया है और जो अपना नाम वापस नहीं ले पाए वे पार्टी के पक्ष में कार्य करेंगे।  बावजूद इसके यदि कोई संगठन विरोधी कार्य करता है तो पिछले निगम चुनाव में 29 सदस्यों पर की गई कार्यवाही की तरह ही इस बार भी कार्यवाही की जाएगी।
बागियों की संख्या भाजपा में भी कम नहीं है। भाजपा में भी टिकट वितरण से नाराज कई कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है और वरिष्ठ पदाधिकारियों के समझाने के बावजूद नहीं माने। अब ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास राव मद्दी ने भी दावा किया है कि उन्होंने अधिकतर बागियों को मना लिया है और जो नाम वापस नहीं ले पाए हैं वे भी पार्टी हित में कार्य करने का वादा कर रहे हैं।  लेकिन यदि कोई कार्यकर्ता संगठन को नुकसान पहुँचाने का काम करता है तो पार्टी उन्हें संगठन से बाहर कर देगी।

बाईट1- राजीव शर्मा, शहर जिलाध्यक्ष कांग्रेस  "बैठे हुए बाईट"
 
बाईट2-श्रीनिवास राव मद्दी, भाजपा नेता 
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.