जगदलपुर: महिला अधिकारी समेत दो डिप्टी कलेक्टर्स को मोबाइल फोन पर अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का रहने वाला है.
आरोपी का नाम मनीष तिवारी है, जो भदोही जिले के अजयपुर का रहने वाला है. हालांकि उसने ऐसी हरकत क्यों की है, इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है. मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है.
डिप्टी कलेक्टर्स को दी थी धमकी
बोधघाट थाना प्रभारी सुरेंद्र बघेल ने बताया कि बीते 21 नवंबर को दो डिप्टी कलेक्टर माधुरी सोम और गोकुलराम रावटे के फोन पर अज्ञात शख्स ने कॉल कर उन्हें अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. जिसपर पुलिस जांच कर रही थी.
आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
दोनों अधिकारियों की शिकायत पर बोधघाट में साइबर एक्ट के साथ कई धाराओं मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस मनीष तिवारी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़े: अर्थव्यवस्था के सवाल पर दिशाहीन है मोदी सरकार : पी चिदंबरम
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी सिरफिरा है जिसकी वजह से नंबरों को इंटरनेट के माध्यम से निकाल कर उन्हें फोन करके गाली गलौज और धमकी देता था.