जगदलपुर: 26 अक्टूबर की रात पत्रकार के साथ चाकूबाजी कर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तीन आरोपियों में से दो नाबालिक बालक शामिल हैं. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, लूटे गए मोबाइल, मोबाइल चार्जर और पर्स भी पुलिस ने बरामद किया है. Bastar crime news
यह भी पढ़ें: शराब पीने के बहाने बुलाकर दोस्तों ने कर दी दोस्त की हत्या
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही बस्तर पुलिस: बस्तर ASP निवेदिता पॉल ने बताया कि "घटना की सूचना पर मामले में अपराध पंजीबद्ध करते हुए बस्तर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया. पीड़ित पत्रकार के बयान और मौके पर मिले तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई. जिसके बाद 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को टीम ने धर दबोचा. जिनमें दो नाबालिक बालक शामिल है. तीनों ही आरोपी जगदलपुर शहर के नयामुंडा निवासी हैं. मुख्य आरोपी रिंकू बघेल उर्फ मूंडरू के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किया गया है. अन्य 2 नाबालिग के खिलाफ विधिवत कर कार्रवाई किया जा रहा है."