जगदलपुर: बारिश के कारण अचानक चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakot waterfall in Jagdalpur) में बढ़े पानी की खूबसूरती निहारने पर्यटक पहुंच रहे हैं. शनिवार को यूपी का रहने वाला युवक वहां गया और वाटरफॉल में नहाने लगा. पानी ज्यादा होने से वो डूब गया (a man drowned in Chitrakot waterfall). युवक के डूबने की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश कर रही है पर अभी उसका पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश निवासी अनुराग यादव अपने ससुराल पुसपाल आया हुआ था. शनिवार को घूमने चित्रकोट वाटरफॉल गया हुआ था. जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में जाने से डूब गया. आनन फानन में इसकी जानकारी लोगों ने रेस्क्यू टीम को दी. रेस्क्यू टीम डूबे पर्यटक की तलाश में जुट गई है. इधर जलप्रपात में डूबने की खबर मिलने के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है.
दोस्तों के साथ हसदेव नदी में नहाने गए बच्चे का शव मिला
चित्रकोट जलप्रपात में यह कोई पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी बहुत से हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई पर्यटकों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जलप्रपात के नजदीक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं की गई है. जिससे ऐसे हादसे होते दिख रहे हैं. बारिश के दिनों में जलप्रपात को देखने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं. वो अक्सर जलप्रपात के नजदीक जाते हैं. जहां तस्वीरें खींचकर अप्रिय घटना को निमंत्रण देते हैं.