जगदलपुर: डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चौथे मंजिल पर बने हॉल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने चौथी मंजिल पर बने हॉल को सील कर दिया है और मामले की जांच में जुटा है.
हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उसकी मौत हुई है. फिलहाल मामले की जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर केएल आजाद ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि युवक दरभा ब्लॉक के गुमड़पाल गांव का रहने वाला था. अधीक्षक ने बताया कि युवक की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे दरभा स्वास्थ्य केंद्र से डिमरापाल अस्पताल रेफर किया गया था.
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
ये भी बताया जा रहा है कि, युवक का इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उसे दवाई देकर घर जाने की सलाह दी थी, लेकिन मरीज अपने परिजन के साथ घर वापस नहीं जाकर रात भर अस्पताल के चौथी मंजिल में बने हॉल में सो गया और देर रात अचानक उसकी मौत हो गई है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
जांच में जुटा अस्पताल प्रबंधन
घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल प्रबंधन ने हॉल को सील कर दिया है. युवक के सैंपल को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है.