ETV Bharat / state

बस्तर: 4 हजार किसान नहीं बेच पाएंगे धान, पंजीयन का नियम बनी वजह

बस्तर के 4 हजार से ज्यादा किसान इस बार अपना धान नहीं बेच पाएंगे. शासन ने इन किसानों का पंजीयन रद्द कर दिया है. इसके पीछे पंजीयन के लिए बने नियमों को कारण बताया जा रहा है.

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

farmers will not be able to sell their paddy
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी

जगदलपुर: एक तरफ जहां राज्य सरकार हर एक किसान से धान खरीदने का वादा कर रही है, वहीं बस्तर संभाग में बड़ी संख्या में किसानों के पंजीयन निरस्त होने के मामले भी सामने आ रहे हैं. बस्तर संभाग में 1 लाख 70 हजार पंजीकृत किसानों में से 4 हजार से ज्यादा किसान इस बार अपना धान नहीं बेच पाएंगे. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधन का कहना है कि किसानों की दो जगह जमीन है और दो पंजीयन होने की वजह से किसानों के पंजीयन निरस्त किए गए हैं. जिससे कि वे अब अपना धान नहीं बेच पाएंगे.

किसान नहीं बेच पाएंगे धान

प्रदेश सरकार की धान खरीदी से इस बार बस्तर जिले के 4 हजार किसान वंचित रह जाएंगे. क्योंकि इन किसानों का पंजीयन शासन के तरफ से निरस्त कर दिया गया है. पंजीयन को लेकर लागू की गई शर्तों की वजह से ऐसा होना बताया जा रहा है.

दो जमीन होने से निरस्त हो रहे पंजीयन

दरअसल शासन को यह दिक्कत आ रही थी कि एक ही किसान के दो जगह पर जमीन हैं तो दो अलग-अलग लाइन में वह अपना पंजीयन करा रहे हैं. ऐसे में इस पंजीयन को संदिग्ध मानते हुए निरस्त करने की जानकारी मिली है. संभाग में 4 हजार से ज्यादा किसानों का रकबा निरस्त किया गया है. इन सभी ने शासन को धान बेचने के लिए अपना पंजीयन करवाया था.

रायपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों का चक्काजाम, इन विषयों पर सरकार को घेरा

1 लाख 90 हजार किसान बेच सकेंगे धान

विपणन अधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि पिछले साल 1 लाख 70 हजार किसानों का पंजीयन कराया गया था और इस बार 20 हजार नए किसानों का पंजीयन किया गया है. कुल 1 लाख 90 हजार किसान इस बार अपना धान बेच सकेंगे. विपणन अधिकारी ने बताया कि इस बार 4 हजार से ज्यादा किसानों का पंजीयन निरस्त किया गया है.

पोर्टल में बने नियमों से किसानों को हो रही परेशानी

बस्तर में इस बार अच्छी बारिश हुई है. धान का रकबा बढ़ने की जानकारी भी मिल रही है. तो सरकारी पंजीयन से इतने किसान कैसे दूर रह गए है. धान खरीदी के दौरान मौजूदा पोर्टल के नियमों को लेकर भी किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जगदलपुर: एक तरफ जहां राज्य सरकार हर एक किसान से धान खरीदने का वादा कर रही है, वहीं बस्तर संभाग में बड़ी संख्या में किसानों के पंजीयन निरस्त होने के मामले भी सामने आ रहे हैं. बस्तर संभाग में 1 लाख 70 हजार पंजीकृत किसानों में से 4 हजार से ज्यादा किसान इस बार अपना धान नहीं बेच पाएंगे. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधन का कहना है कि किसानों की दो जगह जमीन है और दो पंजीयन होने की वजह से किसानों के पंजीयन निरस्त किए गए हैं. जिससे कि वे अब अपना धान नहीं बेच पाएंगे.

किसान नहीं बेच पाएंगे धान

प्रदेश सरकार की धान खरीदी से इस बार बस्तर जिले के 4 हजार किसान वंचित रह जाएंगे. क्योंकि इन किसानों का पंजीयन शासन के तरफ से निरस्त कर दिया गया है. पंजीयन को लेकर लागू की गई शर्तों की वजह से ऐसा होना बताया जा रहा है.

दो जमीन होने से निरस्त हो रहे पंजीयन

दरअसल शासन को यह दिक्कत आ रही थी कि एक ही किसान के दो जगह पर जमीन हैं तो दो अलग-अलग लाइन में वह अपना पंजीयन करा रहे हैं. ऐसे में इस पंजीयन को संदिग्ध मानते हुए निरस्त करने की जानकारी मिली है. संभाग में 4 हजार से ज्यादा किसानों का रकबा निरस्त किया गया है. इन सभी ने शासन को धान बेचने के लिए अपना पंजीयन करवाया था.

रायपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों का चक्काजाम, इन विषयों पर सरकार को घेरा

1 लाख 90 हजार किसान बेच सकेंगे धान

विपणन अधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि पिछले साल 1 लाख 70 हजार किसानों का पंजीयन कराया गया था और इस बार 20 हजार नए किसानों का पंजीयन किया गया है. कुल 1 लाख 90 हजार किसान इस बार अपना धान बेच सकेंगे. विपणन अधिकारी ने बताया कि इस बार 4 हजार से ज्यादा किसानों का पंजीयन निरस्त किया गया है.

पोर्टल में बने नियमों से किसानों को हो रही परेशानी

बस्तर में इस बार अच्छी बारिश हुई है. धान का रकबा बढ़ने की जानकारी भी मिल रही है. तो सरकारी पंजीयन से इतने किसान कैसे दूर रह गए है. धान खरीदी के दौरान मौजूदा पोर्टल के नियमों को लेकर भी किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.