जगदलपुर: बकावंड थाने क्षेत्र के सरागीपाल में शुक्रवार को सड़क हादसा हुआ है. शाम को एक यात्री बस ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. देर शाम करीब 6:30 बजे जगदलपुर की तरफ से बकावंड की ओर जा रही यात्री बस बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को ठोकर मारते हुए सड़क के किनारे पलट गई.
हादसे में बकावंड चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुभाष विश्वास और आरक्षक ढोलेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. हादसे के दौरान बस में बैठे यात्रियों की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में बस चालक की भी मौत हो गई है.