ETV Bharat / state

जगदलपुर में 78 हजार के नकली नोट के साथ 2 गिरफ्तार - Fake note network in Jagdalpur

जगदलपुर में पुलिस ने 78 हजार से ज्यादा की नकली करेंसी बरामद की है. साथ ही पुलिस ने नकली नोट छापने और उन्हें खपाने की कोशिश के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बीजापुर के गुदमा में फेक करेंसी को छापते थे.

police with accused
नकली नोट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर में नकली नोट बनाकर उन्हें खपाने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 78 हजार 500 रुपए के नकली नोट समेत एक बाइक और मोबाइल जब्त किया है.

जगदलपुर में नकली नोट का नेटवर्क

मामले की जानकारी देते हुए बस्तर एडिशनल एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की गई. सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति नकली नोट लेकर बीजापुर से जगदलपुर की ओर बाइक से रवाना हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने कोड़ेनार थाने के सामने नाकाबंदी कर बाइक सवार दोनों आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से नकली नोट बरामद किए.

नकली नोट के इस गिरोह के संबंध में जानकारी देते हुए इलाके के एएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह बीजापुर के गुदमा में नकली नोट छापने का काम करते हैं. जिसके बाद पुलिस ने बिना समय गंवाए बीजापुर पहुंचकर छापा मारा और कोड़ेनार पुलिस ने उनके निवास स्थान से कंप्यूटर, नोट छापने की सामग्री और प्रिंटर बरामद की. एएसपी ने कहा कि दोनों आरोपी बीजापुर जिले के निवासी हैं और इनका नाम संतोष कुमार मिच्चा, मनकू हेमला है. दोनों नकली नोट को बीजापुर से लाकर जगदलपुर में खपाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 100, 200 और 500 के नकली नोट बरामद किए हैं.

धमतरी के कुरूद में बिजली की तार की चपेट में आने से किसान और दो बैलों की मौत

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अब तक इस जाली करेंसी को कहीं भी इस्तेमाल कहीं किया है. यह पहली बार करेंसी को खपाने बीजापुर से जगदलपुर ले जा रहे थे और इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपी को दबोच लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

जगदलपुर: शहर में नकली नोट बनाकर उन्हें खपाने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 78 हजार 500 रुपए के नकली नोट समेत एक बाइक और मोबाइल जब्त किया है.

जगदलपुर में नकली नोट का नेटवर्क

मामले की जानकारी देते हुए बस्तर एडिशनल एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की गई. सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति नकली नोट लेकर बीजापुर से जगदलपुर की ओर बाइक से रवाना हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने कोड़ेनार थाने के सामने नाकाबंदी कर बाइक सवार दोनों आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से नकली नोट बरामद किए.

नकली नोट के इस गिरोह के संबंध में जानकारी देते हुए इलाके के एएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह बीजापुर के गुदमा में नकली नोट छापने का काम करते हैं. जिसके बाद पुलिस ने बिना समय गंवाए बीजापुर पहुंचकर छापा मारा और कोड़ेनार पुलिस ने उनके निवास स्थान से कंप्यूटर, नोट छापने की सामग्री और प्रिंटर बरामद की. एएसपी ने कहा कि दोनों आरोपी बीजापुर जिले के निवासी हैं और इनका नाम संतोष कुमार मिच्चा, मनकू हेमला है. दोनों नकली नोट को बीजापुर से लाकर जगदलपुर में खपाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 100, 200 और 500 के नकली नोट बरामद किए हैं.

धमतरी के कुरूद में बिजली की तार की चपेट में आने से किसान और दो बैलों की मौत

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अब तक इस जाली करेंसी को कहीं भी इस्तेमाल कहीं किया है. यह पहली बार करेंसी को खपाने बीजापुर से जगदलपुर ले जा रहे थे और इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपी को दबोच लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.