जगदलपुर: बस्तर जिले में रविवार से 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण कार्य शुरू किया गया. जिले में फिलहाल 16 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें जगदलपुर नगर निगम के अंतर्गत दो और जिले के अन्य 6 ब्लॉको में 2-2 सेंटर खोले गए हैं. सुबह 10 बजे से ही टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं टीकाकरण के शुरुआती चरण में जिले के अंत्योदय कार्ड धारी (APL card) के परिवारों को वैक्सीन लगाया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने पहले ही सर्वे कर लिया है.
पहले अंत्योदय कार्ड धारियों को लगेगी वैक्सीन
बस्तर जिले के अंत्योदय कार्ड धारी लगभग 50 हजार लोगों को टीका लगाया जाना है. जिसके बाद अन्य लोगों का टीकाकरण का कार्य शुरू किया जाएगा. निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने जानकरी देते हुए बताया कि बस्तर जिले को 7900 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है. वैक्सीनेशन केंद्र में चार लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के आयु के सभी अंत्योदय कार्ड धारी और उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण किया जा रहा है.
दुर्ग में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत, युवाओं में दिखा उत्साह
शहर के साथ ब्लॉक में बनाए गए टीकाकरण केंद्र
शहर के साथ-साथ जिले के ब्लॉक में भी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. टीकाकरण केंद्रों स्वास्थ्य विभाग के 4 कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि जल्द ही वैक्सीन की दूसरी खेप भी बस्तर पहुंचने वाली है. जिसके बाद टीकाकरण सेंटर भी बढ़ाए जाने की बात अधिकारियों ने कही है.