ETV Bharat / state

इंद्रावती नदी के चट्टान में फंसे 15 ग्रामीण, घंटों की मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू

बीजापुर और जगदलपुर के बॉडर के मंगनार तट पर इंद्रावती नदी में एक चट्टान में 15 ग्रामीण बीती रात से फंसे हुए थे जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है.

इंद्रावती नदी
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

दंतेवाड़ा: जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. बस्तर संभाग से लगे ओडिशा राज्य में भारी बारिश के कारण इंद्रावती नदी पर बने खातिगुड़ा बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं. बीजापुर और जगदलपुर के बॉडर के मंगनार तट पर इंद्रावती नदी में एक चट्टान में 15 ग्रामीण बीती रात से फंसे हुए थे जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है.

ग्रामीणों को फंसे देख गांव मंगनार के लोगों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन ऊफनती नदी में उतरना किसी ने मुनासिब नहीं समझा. भैरमगढ़ तहसीलदार विनोद साहू ने इसकी खबर पुलिस और जिला प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ग्रामीणों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम और संवेदनशील इलाका होने की वजह से टीम की सुरक्षा के लिए जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था. फिलहाल सभी 15 ग्रामीणों का रेस्क्यू कर लिया गया है. रेस्क्यू के दौरान क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी भी मामले में नजर बनाए हुए थे.

मछली पकड़ने नदी में उतरे थे ग्रामीण

एसपी ने बताया कि मोबाइल कनेक्‍टीविटी नहीं होने की वजह से रेस्‍क्‍यू की अपडेट आने में दिक्‍कत हो रही थी. नदी में फंसे सभी लोग बस्‍तर जिले के बताए जा रहे हैं, जो मछली पकड़ने बीती रात नदी में उतरे थे. ग्रामीण बोधघाट गांव से मंगनार होते अपने गांव लौट रहे थे, इस दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से नदी के बीच बने एक चट्टान पर चढ़ गए और पूरी रात वहीं रहे. सुबह मंगनार गांव के लोगों ने देखा तो बचाव की गुहार लगाई.

दंतेवाड़ा: जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. बस्तर संभाग से लगे ओडिशा राज्य में भारी बारिश के कारण इंद्रावती नदी पर बने खातिगुड़ा बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं. बीजापुर और जगदलपुर के बॉडर के मंगनार तट पर इंद्रावती नदी में एक चट्टान में 15 ग्रामीण बीती रात से फंसे हुए थे जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है.

ग्रामीणों को फंसे देख गांव मंगनार के लोगों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन ऊफनती नदी में उतरना किसी ने मुनासिब नहीं समझा. भैरमगढ़ तहसीलदार विनोद साहू ने इसकी खबर पुलिस और जिला प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ग्रामीणों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम और संवेदनशील इलाका होने की वजह से टीम की सुरक्षा के लिए जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था. फिलहाल सभी 15 ग्रामीणों का रेस्क्यू कर लिया गया है. रेस्क्यू के दौरान क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी भी मामले में नजर बनाए हुए थे.

मछली पकड़ने नदी में उतरे थे ग्रामीण

एसपी ने बताया कि मोबाइल कनेक्‍टीविटी नहीं होने की वजह से रेस्‍क्‍यू की अपडेट आने में दिक्‍कत हो रही थी. नदी में फंसे सभी लोग बस्‍तर जिले के बताए जा रहे हैं, जो मछली पकड़ने बीती रात नदी में उतरे थे. ग्रामीण बोधघाट गांव से मंगनार होते अपने गांव लौट रहे थे, इस दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से नदी के बीच बने एक चट्टान पर चढ़ गए और पूरी रात वहीं रहे. सुबह मंगनार गांव के लोगों ने देखा तो बचाव की गुहार लगाई.

Intro:ऊफनते नदी के मझधार में फंसे 14 ग्रामीण

दंतेवाड़ा, जगदलपुर और बीजापुर से पहुंची रेस्‍क्‍यू टीम

शाम तक नहीं हो पाया था रेस्क्यू

दंतेवाड़ा। जिले से लगे बीजापुर और जगदलपुर के बॉडर में ऊफनते इंद्रावती के मझधार के एक चट्टान में 14 ग्रामीण बीती रात से फंसे हैं। बचाव के लिए दंतेवाड़ा की फोर्स सहित बीजापुर और जगदलपुर की रेस्‍क्‍यू टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण बाहर नहीं निकल पाए थे।
संवेदनशील इलाका मंगनार तट के इंद्रावती नदी में एक चट्टान में 14 ग्रामीण फंसे हैं। हालांकि सभी ग्रामीण अब तक सुरक्षित हैं लेकिन नदी के बढ़ते जलस्‍तर से भयभीत हैं। नदी तट के गांव मंगनार के लोगों ने बचाव की कोशिश की लेकिन ऊफनते नदी में उतरना किसी ने मुनासिब नहीं समझा और पुलिस व जिला प्रशासन तक खबर भिजवाई। बताया जा रहा है कि ये लोग बस्‍तर जिले के रहने वाले हैं और मछली पकड़ने के लिए बीती रात नदी में उतरे थे। बोधघाट गांव से मंगनार होते अपने गांव लौट रहे थे। तभी जलस्‍तर बढ़ने से नदी के बीच बने एक चट्टान पर चढ़ गए और पूरी रात वहीं थे। सुबह मंगनार गांव के लोगों ने देखा तो बचाव की गुहार लगाई। इसके बाद दंतेवाड़ा सहित बीजापुर और जगदलपुर की रेस्‍क्‍यू टीम को भेजा गया है।

------
Body:बताया जा रहा है कि ये लोग बस्‍तर जिले के रहने वाले हैं और मछली पकड़ने के लिए बीती रात नदी में उतरे थे। बोधघाट गांव से मंगनार होते अपने गांव लौट रहे थे। तभी जलस्‍तर बढ़ने से नदी के बीच बने एक चट्टान पर चढ़ गए और पूरी रात वहीं थे। सुबह मंगनार गांव के लोगों ने देखा तो बचाव की गुहार लगाई। इसके बाद दंतेवाड़ा सहित बीजापुर और जगदलपुर की रेस्‍क्‍यू टीम को भेजा गया है।Conclusion:एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि सीमा क्षेत्र से लगे गांव मंगनार के करीब इंद्रावती नदी के चट्टान में कुछ लोग फंसे हैं। उन्‍हें सुरक्षित बाहर निकाले रेस्‍क्‍यू टीम भेजा गया है। संवेदनशील इलाका होने से टीम की सुरक्षा के लिए जवान भी साथ गए हैं। मोबाइल कनेक्‍टीविटी नहीं से रेस्‍क्‍यू की अपडेट आने में दिक्‍कत हो रही है। नदी में फंसे लोग बस्‍तर जिले के बताए गए हैं।
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.